Sports

indian cricket team might not go to pakistan for champions trophy there can be another hybrid model | Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को फिर झुकना होगा, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पड़ोसी मुल्क नहीं जाएगी टीम इंडिया!



Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. भारतीय क्रिकेट टीम की इस टूर्नामेंट में पड़ोसी मुल्क जाने की उम्मीदें न के बराबर हैं. 2023 में हुए एशिया कप में भी भारत पाकिस्तान नहीं गया था. भारत के सारे मैच श्रीलंका के मैदान पर हुए थे, जबकि बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में हुए थे. एशिया कप ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत हुआ था जिसे भारत ने अपने नाम किया था. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इंटेरनाशनल क्रिकेट काउंसिल के कार्यकारी बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि अगले साल पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर कराना एक विकल्प हो सकता है, क्योंकि आईसीसी भारत की भागीदारी पर फैसला नहीं ले सकता अगर सरकारी नीति उसके खिलाफ है. 
भारत का पाकिस्तान जाना मुश्किलआईसीसी बोर्ड की बैठक दुबई में चल रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च 2025 में होना है, जिस पर बातचीत बैठक के एजेंडे में नहीं थी, लेकिन पीसीबी के नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईसीसी के आला अधिकारियों से बैठक से इतर बात करके आश्वासन लेने की कोशिश करेंगे. आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि बीसीसीआई टूर्नामेंट की तारीख करीब आने पर ही फैसला लेगा और यूएई में इसके आयोजन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. 
सरकार मना करेगी तो… 
एक वरिष्ठ प्रशासक ने कहा, ‘बोर्ड की बैठकों में हर सदस्य अपना मसला उठा सकता है, जिस पर वोटिंग होती है. लेकिन अगर सदस्य देश की सरकार कहती है कि वे वहां नहीं खेल सकते तो आईसीसी को विकल्प तलाशने होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आईसीसी बोर्ड का रूख साफ है कि वह अपने सदस्यों से उनकी सरकार की नीति या निर्देशों के खिलाफ जाने की अपेक्षा नहीं करता.’ यह पूछने पर कि पाकिस्तान में खेलने से भारत के इनकार पर क्या उसके खिलाफ वोट होगा, सूत्र ने कहा कि सरकारी निर्देश होने पर यह स्थिति पैदा नहीं होगी. 
भारत को ज्यादा खतरा
बीसीसीआई के पूर्व ऑफिसियल ने कहा, ‘यह नहीं भूलना चाहिये कि आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या इंग्लैंड की तुलना में भारतीय क्रिकेट टीम को खतरे की संभावना अधिक है.’ जनवरी-फरवरी में भारतीय डेविस कप टीम वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबला खेलने इस्लामाबाद गई थी और खिलाड़ियों के साथ सहयोगी स्टाफ भी सुरक्षा इंतजामात से खुश था. हालांकि, क्रिकेट टीम का मामला अलग है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे सुपरस्टार हैं. सूत्र ने कहा, ‘यह वैश्विक टूर्नामेंट है और एशिया कप जैसा उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट नहीं लिहाजा भारत सरकार नरम रूख अपना सकती है. एशिया कप के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान गए थे.’



Source link

You Missed

3 killed, more than 120 evacuated in 24 hours as rains batter parts of Maharashtra
Top StoriesSep 16, 2025

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश से 24 घंटे में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

महर्षि चतुरपाति संभाजीनगर, जलना, बीड और नांदेड के 41 राजस्व क्षेत्रों में मंगलवार को 65 मिमी से अधिक…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

औषधीय गुणों का ‘बाप’ है भगवान शिव का ये प्रिय पौधा, अस्थमा-खुजली में लाभदायक, जानें कैसे करें इसका सेवन – उत्तर प्रदेश समाचार

धतूरा के औषधीय गुण: आयुर्वेद में कई ऐसे पौधे हैं जो गंभीर बीमारियों में लाभदायक होते हैं। इन्हीं…

SC Junks Plea to Bring Political Parties Under POSH Ambit
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पॉलिटिकल पार्टियों को पीओएसएच के दायरे में लाने की मांग को खारिज कर दिया

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को सेक्सुअल…

Scroll to Top