Sports

indian cricket team might not go to pakistan for champions trophy there can be another hybrid model | Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को फिर झुकना होगा, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पड़ोसी मुल्क नहीं जाएगी टीम इंडिया!



Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. भारतीय क्रिकेट टीम की इस टूर्नामेंट में पड़ोसी मुल्क जाने की उम्मीदें न के बराबर हैं. 2023 में हुए एशिया कप में भी भारत पाकिस्तान नहीं गया था. भारत के सारे मैच श्रीलंका के मैदान पर हुए थे, जबकि बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में हुए थे. एशिया कप ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत हुआ था जिसे भारत ने अपने नाम किया था. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इंटेरनाशनल क्रिकेट काउंसिल के कार्यकारी बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि अगले साल पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर कराना एक विकल्प हो सकता है, क्योंकि आईसीसी भारत की भागीदारी पर फैसला नहीं ले सकता अगर सरकारी नीति उसके खिलाफ है. 
भारत का पाकिस्तान जाना मुश्किलआईसीसी बोर्ड की बैठक दुबई में चल रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च 2025 में होना है, जिस पर बातचीत बैठक के एजेंडे में नहीं थी, लेकिन पीसीबी के नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईसीसी के आला अधिकारियों से बैठक से इतर बात करके आश्वासन लेने की कोशिश करेंगे. आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि बीसीसीआई टूर्नामेंट की तारीख करीब आने पर ही फैसला लेगा और यूएई में इसके आयोजन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. 
सरकार मना करेगी तो… 
एक वरिष्ठ प्रशासक ने कहा, ‘बोर्ड की बैठकों में हर सदस्य अपना मसला उठा सकता है, जिस पर वोटिंग होती है. लेकिन अगर सदस्य देश की सरकार कहती है कि वे वहां नहीं खेल सकते तो आईसीसी को विकल्प तलाशने होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आईसीसी बोर्ड का रूख साफ है कि वह अपने सदस्यों से उनकी सरकार की नीति या निर्देशों के खिलाफ जाने की अपेक्षा नहीं करता.’ यह पूछने पर कि पाकिस्तान में खेलने से भारत के इनकार पर क्या उसके खिलाफ वोट होगा, सूत्र ने कहा कि सरकारी निर्देश होने पर यह स्थिति पैदा नहीं होगी. 
भारत को ज्यादा खतरा
बीसीसीआई के पूर्व ऑफिसियल ने कहा, ‘यह नहीं भूलना चाहिये कि आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या इंग्लैंड की तुलना में भारतीय क्रिकेट टीम को खतरे की संभावना अधिक है.’ जनवरी-फरवरी में भारतीय डेविस कप टीम वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबला खेलने इस्लामाबाद गई थी और खिलाड़ियों के साथ सहयोगी स्टाफ भी सुरक्षा इंतजामात से खुश था. हालांकि, क्रिकेट टीम का मामला अलग है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे सुपरस्टार हैं. सूत्र ने कहा, ‘यह वैश्विक टूर्नामेंट है और एशिया कप जैसा उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट नहीं लिहाजा भारत सरकार नरम रूख अपना सकती है. एशिया कप के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान गए थे.’



Source link

You Missed

Kashmiri seller gets hero’s welcome in Chhattisgarh’s Chirmiri for saving tourists during Pahalgam attack
Top StoriesNov 2, 2025

कश्मीरी विक्रेता पाहलगाम हमले के दौरान पर्यटकों को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में हीरो का स्वागत करता है

चिरमिरी में नजाकत अली को गर्मजोशी से मिलाया गया, जिन्होंने कश्मीर के पाहलगाम में आतंकवादी हमले के दौरान…

Rahul Gandhi jumps into muddy waters, interacts with fishermen during poll campaign in Bihar's Begusarai
Top StoriesNov 2, 2025

राहुल गांधी ने बिहार के बेगूसराय में चुनावी अभियान के दौरान मछुआरों के साथ मिलकर मैलीन जल में कूदकर मतदाताओं के साथ जुड़ाव बढ़ाया

बिहार में चुनावी माहौल में बेगूसराय के मछुआरों के साथ जुड़ने के लिए, लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल…

President Murmu lauds 64% female graduates at Patanjali University
Top StoriesNov 2, 2025

राष्ट्रपति मुर्मू ने पाटंजलि विश्वविद्यालय में 64% महिला स्नातकों की प्रशंसा की

राष्ट्रपति ने योग के संस्थापक महर्षि पाणिनि को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने योग के माध्यम से मन को शुद्ध…

Scroll to Top