RCB vs MI WPL 2024, Eliminator: WPL 2024 का एलिमिनेटर मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डिफेंडिंग चैंपियंस को 5 रन से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और RCB ने फाइनल में जगह बना ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस पेरी की दमदार 66 रन की पारी की मदद से RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 135 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया. टारगेट के पीछा करते हुए एक समय मुंबई की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन आखिरी कुछ ओवरों में RCB के गेंदबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों पर लगाम कस्ते हुए उन्हें 130 रन पर ही रोक दिया. आखिरी गेंद पर मैच का नतीजा RCB के पक्ष में गया. अब फाइनल में RCB का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होना है. यह मैच 17 मार्च को होना है. RCB पहली पारी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई हुई है.
एलिस पेरी की शानदार बल्लेबाजीमुंबई को टूर्नामेंट के अपने आखिरी लीग मैच में RCB ने मुंबई को मात दी थी. इस मैच में एलिस पेरी की घातक गेंदबाजी से मुंबई की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई थी. पेरी ने 6 विकेट चटकाकर मुंबई की बल्लेबाजी तहस-नहस कर दी थी. अब एलिमिनेटर मैच में उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया, जिसका नतीजा हुआ कि मुंबई टूर्नामेंट से बाहर हो गई और RCB फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज जिस मुंबई टीम की गेंदबाजी के आगे रन बनाने से लिए संघर्ष करते नजर आए, उनके सामने पेरी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 66 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस पारी के दम पर RCB ने मुंबई के सामने जीत के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
गेंदबाजों ने पलटा मैच
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 17 ओवर के बाद 3 विकेट गंवाकर 116 रन बना लिए थे. मुंबई की जीत पक्की लग रही थी, क्योंकि आखिरी 18 गेंदों पर 20 रन की दरकार थी और हरमनप्रीत कौर और एमेलिया केर सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन यहीं से मैच पलटा. श्रेयांका पाटिल ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत को पवेलियन भेज दिया. अब दो ओवर में मुंबई को 16 रन जीत के लिए चाहिए थे. 19वें ओवर में मुंबई के बल्लेबाज सिर्फ 4 रन ही बना सके और एस सजना का विकेट भी गंवा दिया. अब आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी, यह ओवर लेकर आईं आशा शोभना ने सिर्फ 6 रन ओवर में दिए और एक विकेट भी लिया. इसके साथ ही RCB ने जीत अपने नाम कर ली.
फाइनल में दिल्ली से भिड़ंत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से WPL 2024 का खिताबी मैच खेलेगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सीधे फाइनल में जगह बनाई थी. दिल्ली की टीम लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. वहीं, RCB पहली बार फाइनलिस्ट बनी है.
Fresh protests erupt in West Bengal against Bangladesh lynching
The area was barricaded, and as protesters raised slogans while sitting on the road, police moved in to…

