Uttar Pradesh

बुंदेलखंड में राष्ट्रीय पुस्तक मेला का हुआ आगाज, साहित्य से जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा



शाश्वत सिंह/झांसी : साहित्य प्रेमियों का इंतजार आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तक मेला की शुरुआत के साथ आज खत्म हुआ. बुंदेलखंड क्षेत्र के सबसे बड़े पुस्तक मेले का उद्घाटन झांसी के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने किया. पुस्तक मेले में साहित्य, सिनेमा, पत्रकारिता पर 1 लाख से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं. अगले 6 दिनों तक देश के बड़े साहित्यकार यहां युवाओं से बात करेंगे और उन्हें उपन्यास और कविता लेखन पर टिप्स देंगे.

पुस्तक मेले के उद्घाटन के बाद मंडलायुक्त विमलकुमार दुबे ने कहा कि छात्रों को पुस्तकों के साथ मित्रता करने की आवश्यकता है. छात्रों से अनुभव साझा करते हुए विमलकुमार दुबे ने कहा कि पुस्तकालय की सदस्यता छात्रों को जरूर लेनी चाहिए. इस प्रकार के मेले में छात्रों को साहित्यकार, प्रकाशको, लेखकों और विचारकों से विचार-विमर्श करने का अवसर प्राप्त होता है. पुस्तकें लगातार नया सीखने में हमारी मदद करती है अन्यथा हमारी बातें पुरानी लगने लगती हैं. पुस्तक केवल साहित्य सृजन नहीं है बल्कि वह अनेकों विषयों की जानकारी से हमें अवगत कराती हैं. पुस्तकें ज्ञान को अर्जित और उसे लोगों तक पहुंचाने का माध्यम बनती हैं.

युवा लेखकों को मिलेगा मंचबुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया कि इस पुस्तक मेले में स्थापित साहित्यकारों के साथ ही नए लेखकों को भी मौका मिलेगा. ओपन माइक के माध्यम से युवाओं को मंच मिलेगा. इसके साथ ही लेखक से मिलिए और मुद्दों की बात जैसे कार्यक्रमों से युवाओं को नए विचार मिलेंगे. शाम को होने वाले बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को अपनी परंपरा से परिचय करवाएंगे.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 22:16 IST



Source link

You Missed

SBI, PNB, HDFC बैंक…10 लाख के कार लोन पर EMI कितनी? बैंकवार पूरी लिस्ट देखें
Uttar PradeshSep 21, 2025

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहने वाली गायत्री देवी की कहानी बहुत ही मुश्किल है! बाढ़ 10 साल से जारी है।

बहराइच जिले के महसी क्षेत्र के गाँव पूरे प्रसाद सिंह और आसपास के कई गांव हर साल बाढ़…

MASH liver disease often goes undiagnosed until damage is done, experts say
HealthSep 21, 2025

मैश लीवर रोग अक्सर नुकसान होने से पहले ही अनजाने में छोड़ दिया जाता है, विशेषज्ञ कहते हैं।

वैज्ञानिक ने लिवर रोग के प्रतिकूलन की नई परीक्षा में साझा किया अरुण सान्याल, एमडी, वीसीयू स्ट्राविट्ज-सान्याल लिवर…

Scroll to Top