Uttar Pradesh

घर के दरवाजे पर पहुंची बारात, अचानक दूल्हे राजा ने कर डाली अजीब हरकत, दुल्हन बोली- अब नहीं करूंगी शादी



संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक गांव में जयमाला के वक्त दूल्हे ने दुल्हन के साथ गंदी हरकत कर दी. इससे गुस्सा हुई दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन के शादी से इनकार करने पर घर की खुशियां छूमंतर हो गई. अब मामला थाने तक पहुंचा है, जहां पुलिस आरोपी दूल्हे और उसके पिता को थाने ले आई है. दरअसल यह पूरा मामला संभल जिले के ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां 13 मार्च को इसी थाना क्षेत्र के गांव से बारात आई थी. सभी लोग शादी की खुशी में झूम रहे थे. दूल्हा पक्ष जहां शादी को लेकर आतुर नजर आ रहा था तो वहीं दुल्हन पक्ष के लोग भी मेहमानों की आवभगत में लगे हुए थे.

बारात जैसे ही दुल्हन पक्ष के दरवाजे पहुंची तभी बरातियों का जोरदार स्वागत किया गया. बारात में आए सभी मेहमानों को दुल्हन पक्ष ने भोजन कराया. देर शाम जयमाला कार्यक्रम शुरू हुआ. बताते हैं कि इसी दौरान दूल्हा ने दुल्हन को गोद में उठाकर आपत्तिजनक हरकत कर दी. आरोप है कि दूल्हा नशे में चूर था और उसने इस दौरान दुल्हन के साथ गंदी हरकतें कर दी. जब दुल्हन की मां ने विरोध किया तो उसके साथ भी बदतमीजी की.

नाराज दुल्हन ने तोड़ी शादी

फिर क्या था, दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन खफा हो गई और स्टेज से उतरकर चली गई. दुल्हन ने दूल्हा की इस हरकत से नाराज होकर फेरे लेने से इनकार कर दिया. दुल्हन के शादी से इनकार करने पर खुशियां पल भर में गायब हो गई. दूल्हे पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस बीच दुल्हन को काफी समझाया गया, मगर दुल्हन जिद पर अड़ी रही. उधर अपनी गलती का एहसास होने पर दूल्हा ने भी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी, लेकिन दुल्हन राजी नहीं हुई. इसके बाद मामला बढ़ा तो पुलिस पहुंच गई. पुलिस के अलावा घराती और बराती भी दुल्हन को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन दुल्हन फेरे लेने के लिए राजी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: UP पुलिस भर्ती पेपर लीक केस में बड़ा खुलासा: 178 FIR, 396 आरोपी गिरफ्तार, DGP बोले- डॉक्टर ने खींची थी फोटो

इस दौरान गांव में ही पंचायत बैठाई गई. पूरी रात पंचायत का दौर चला, लेकिन दुल्हन टस से मस नहीं हुई. इस पर पुलिस दूल्हे पक्ष के लोगों को थाने ले आई. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से बातचीत की है. सहमति नहीं बन पा रही है. दुल्हन शादी करने से इनकार कर रही है. दूल्हे और उसके पिता को थाने लाया गया है. फिलहाल समझौते की बात चल रही है. समझौता नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल अब यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

.Tags: Ajab Gajab, Marriage, OMG, Sambhal News, Unique wedding, UP newsFIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 16:27 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top