Uttar Pradesh

Aloe vera plant is a treasure of health, it keeps the skin and digestive system healthy – News18 हिंदी



सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: एलोवेरा एक औषधीय पौधा है, जिसे आसानी से घरों के गार्डन और गमले में उगाया जा सकता है. इसके फायदे जानकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. इसमें विभिन्न औषधीय गुण छुपे होते हैं. यह शरीर को अंदर से पोषण प्रदान करता है. साथ ही इसमें पोषक तत्वों से भरपूर पाचक तत्व होते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं. इसका जूस निकाल कर सेवन करने और इसके जैल को त्वचा पर लगाने से आता है निखार.

कमालगंज में बीएएमएस आयुष चिकित्साधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया की एलोवेरा का पौधा शीतल होता है. इसके अंदर ऐसे अनेकों तत्व होते हैं. जिसमें विटामिन सी और ई, बीटा कैरोटीन, एंटी एजिंग गुण होते हैं. इसमें बीमारियों से लड़ने के ऐसे पदार्थ होते हैं. जिससे रोगों से मिलती है मुक्ति फिर चाहे सूजन की समस्या हो तो इसके पत्तों को गर्म करके हम उस भाग पर लगा सकते हैं. जिससे राहत मिलती है साथ ही त्वचा के दाग धब्बों को मिटाने में भी सहायक होता है.

एलोवेरा के सेवन का तरीकाएलोवेरा के पौधे में पत्ते से लेकर जड़ का हम प्रयोग करते हैं. जिसमें हम इसका जूस निकाल कर पी सकते हैं. साथ ही इसके पत्तों को गर्म करके भी प्रयोग में लाते हैं. वहीं हम इसके जैल को डॉक्टर के परामर्श के अनुसार चेहरे में लगाकर प्रयोग करते हैं. एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसमे पत्तों से लेकर जड़ों तक प्रचुर मात्रा में पानी होता है. त्वचा के लिए एलोवेरा बेहद कारगर है. वहीं बालों में होने वाले रोगों में लाभकारी माना जाता है. दूसरी ओर संक्रमण और मुंहासों को भी कम करता है. शरीर में होने वाले दाग धब्बों को भी दूर करता है. इसके साथ ही अगर शरीर में सूजन और घाव होते हैं तो उस स्थान पर भी इसका डॉक्टर के परामर्श के अनुसार प्रयोग करने से लाभ मिलता है.
.Tags: Health, Local18FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 14:20 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top