Uttar Pradesh

होली पर बन रहे 4 अद्भुत संयोग, होलिका दहन का यह है शुभ मुहूर्त, अयोध्या के ज्योतिषी से जानें सब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सनातन धर्म में होली का पर्व बहुत खास माना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक प्रत्येक वर्ष यह पर्व फागुन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. होली का पर्व आपसी मतभेद को भूलकर प्रेम सद्भाव से रहने का संदेश देता है. होली नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा लाती है. इस बार होलिका दहन 24 मार्च को है, तो रंगों की होली 25 मार्च को और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक इस वर्ष होली में कई अद्भुत संयोग का निर्माण भी होने जा रहा है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कब है होली, क्या है अद्भुत संयोग.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि होली से लगभग 8 दिन पहले फागुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलाष्टक शुरू हो जाता है और इस दिन से शुभ कार्यों पर पाबंदी रहती है. यानी कि ज्योतिषीय गणना के मुताबिक शुभ कार्यों के लिए यह समय अच्छा नहीं रहता है. 17 मार्च से इसका शुरुआत हो रही है और होलिका दहन के दिन इसका समापन होगा. इतना ही नहीं इस बार के होली में कई शुभ योग का निर्माण भी होने जा रहा है.

बन रहे ये अद्भुत संयोगअयोध्या के ज्योतिषी के मुताबिक होलिका दहन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, गढ़ योग, बुध आदित्य योग का सयोग बना रहा है. इसके अलावा होली के दिन वृद्धि योग, बुध आदित्य योग, वाशी योग, सुनफा योग बन रहा है. होली और होलिका दहन के दिन इस योग के निर्माण से जीवन में सुख समृद्धि और उन्नति मिलेगी.

होली पर रहेगा भद्रा का सायाज्योतिषी गणना के मुताबिक पंडित कल्कि राम बताते हैं कि पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 9ः53 से शुरू होकर 25 मार्च को दोपहर 12ः30 बजे तक रहेगी. ऐसी स्थिति में उदया तिथि के मुताबिक पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को मान्य रहेगी. इसके अलावा 24 मार्च को ही होली का दहन किया जाएगा. इस दिन सुबह 9ः56 से रात 11ः14 तक भद्रा रहेगी. इस कारण होलिका दहन का शुभ मुहूर्त भद्रा के बाद रात 11ः14 से मध्यरात्रि 12ः11 तक रहेगा.
.Tags: Hindi news, Holi, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 08:18 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

You Missed

The bitter truth
Top StoriesJan 31, 2026

The bitter truth

When MS Dhoni endorses a wellness product, it rarely stays within niche health circles. His recent association with…

Scroll to Top