Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: संभल से जियाउर्रहमान बर्क को टिकट, आजमगढ़ से लड़ेंगे अखिलेश यादव, सपा नेता ने ओपिनियन पोल को नकारा



हाइलाइट्ससपा प्रवक्ता मुजाहिद किदवई ने बताया कि जियाउर्रहमान बर्क को संभल से टिकट मिलेगासाथ ही कहा कि अखिलेश यादव आजयगढ़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगेसंभल. यूपी के संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है. सपा प्रवक्ता मुजाहिद किदवई ने बताया कि जियाउर्रहमान बर्क को संभल से टिकट मिलेगा, क्योंकि वे दिवंगत शफीकुर्रहमान बर्क का खून हैं. संभल में उनका कोई सानी नहीं है. वे मुस्लिम नेताओं को आवाज उठाएंगे. वहीं ओपिनियन पोल को उन्होंने अपनी समझ से बाहर बताया। साथ ही कहा कि अखिलेश यादव आजयगढ़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

संभल के दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान के घर शोक संवेदना व्यक्त करने आए सपा प्रवक्ता ने संभल सीट से जियाउर्रहमान बर्क को टिकट मिलने का खुलासा किया. जियाउर्रहमान बर्क को संभल का सबसे बेहतर लीडर बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जियाउर्रहमान बर्क के टिकट का ऐलान जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे. यूपी में घट रहे मुस्लिम नेताओं के सवाल पर किदवई ने कहा कि मौजूदा यूपी सरकार जुल्म ज्यादती वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि जियाउर्रहमान बर्क मुस्लिम नेताओं की आवाज को उठाएंगे.

ओपिनियन पोल में NDA को भारी बहुमत पर कहा कि ओपिनियन पोल उनकी समझ से बाहर है. कुछ ही टीवी चैनल सही दिखाते हैं. कैसे पता लग जाता है कौन हार रहा कौन जीतेगा? अखिलेश यादव की सीट के संबंध में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से शफ़ीक़ुर्रहमन बर्क को टिकट दिया था. लेकिन उनके निधन के बाद अब पोते जियाउर्रहमान बर्क को टिकट मिलने का दावा किया जा रहा है.
.Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Sambhal NewsFIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 06:39 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top