Uttar Pradesh

नवरात्रि पर ऐसे होंगे रामलला के दर्शन, सीएम योगी ने बताया कब बंद रहेंगे अयोध्‍या में कपाट



अयोध्या (उप्र). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को रामनवमी और नवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा की. अयोध्या में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने नवरात्रि में अष्टमी, नवमी और दशमी को श्रीरामलला मंदिर में 24 घंटे दर्शन-पूजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इस अवधि में मंदिर के कपाट केवल विशेष पूजा अर्चना के दौरान ही बंद किये जाएं.

मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर नगर में साफ सफाई, लोगों के पेयजल की व्यवस्था तथा गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम एवं नगर विकास विभाग से समन्वय कर इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाय कि श्रद्धालुओं को ढाई किमी से ज्यादा चलने की आवश्यकता ना पड़े.

रामनवमी पर फिर उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाबमुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी त्यौहार के समय चुनाव कार्य भी शुरू हो गया होगा, इसलिए इस अवसर पर मुख्य क्षेत्रों जैसे रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी आदि स्थानों पर स्थायी रूप से पुलिस कार्मिकों एवं अन्य सेवा के लोगों को ड्यूटी पर लगाया जाए और उन्हें चुनावी ड्यूटी से मुक्त रखा जाए. रामनवमी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया जिसमें लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत, सूचना, संस्कृति, सामान्य प्रशासन एवं मेला प्रशासन के प्रमुख कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया.

अयोध्‍या में श्रद्धालुओं की अपार भीड़, सुविधाएं देने में हो रही मशक्‍कतमण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि रामलला विराजमान मंदिर के शुरू होने के बाद भीड़ लगातार बढ़ रही है. सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखकर नगर निगम, विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है.

एक करोड़ श्रद्धालु राम लला का दर्शन कर चुकेसीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी से 10 मार्च तक एक करोड़ श्रद्धालु राम लला का दर्शन कर चुके है. अब जनपद भी अयोध्या, मंडल भी अयोध्या तो प्रभु राम को अयोध्या में विराजना ही था. उन्होंने कहा कि लगभग 1100 करोड़ की विकास परियोजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की 40 मेगावाट की परियोजना का लोकार्पण और 40 मेगावाट की परियोजना का शिलान्यास शामिल है.
.Tags: Ayodhya latest news, Ayodhya Ramlala Mandir, CM Yogi Adityanath Ayodhya, Cm yogi adityanath news, Cm yogi latest news, Ram Mandir Ayodhya Darshan, Ramlala Mandir AyodhyaFIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 22:49 IST



Source link

You Missed

Kerala Government Writes to Centre to Freeze Implementation of Scheme in State
Top StoriesNov 12, 2025

केरल सरकार ने केंद्र सरकार को राज्य में योजना के कार्यान्वयन को जमा करने के लिए पत्र लिखा है

केरल की लीडीएफ सरकार ने आखिरकार केंद्र सरकार को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि पीएम श्री (पीएम…

Gurugram PMLA court frames charges in Rs 2,200 crore SRS Group realty fraud case linked to 81 FIRs
Top StoriesNov 12, 2025

गुरुग्राम पीएमएलए कोर्ट ने 2,200 करोड़ रुपये के एसआरएस समूह की रियल्टी घोटाले से जुड़े 81 एफआईआर से जुड़े मामले में आरोप पत्र तैयार किया है।

एक जांच में पाया गया कि एसआरएस ग्रुप के आरोपित व्यक्तियों और इकाइयों ने निवेशकों को कंपनी में…

Scroll to Top