Ranji Trophy Final: मुंबई की टीम ने रिकॉर्ड 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है. फाइनल में विदर्भ की टीम का सपना टूट गया और वह मुंबई की चुनौती से पार नहीं पा सकी. मुंबई की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबल में विदर्भ को 169 रनों से हरा दिया.
मुंबई ने विदर्भ को धो डाला फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम शुरुआत से ही विदर्भ पर भारी रही. मुंबई की टीम ने विदर्भ के सामने जीत के लिए 538 रनों का टारगेट रखा था. इस असंभव जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम चौथी पारी में 368 रनों पर ऑलआउट हो गई.
मुंबई ने 8 साल बाद जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब
मुंबई ने 8 साल बाद रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है. आखिरी बार मुंबई की टीम ने 2015-2016 के रणजी ट्रॉफी सीजन में सौराष्ट्र को हराकर खिताब पर कब्जा किया था.
Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP’s Mirzapur
Four passengers lost their lives on Wednesday after being struck by an oncoming train at Chunar Railway Station…

