Uttar Pradesh

Here the plants are prepared with Israeli technology, will help in increasing the yield – News18 हिंदी



अंजली शर्मा/कन्नौज: खेती के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एक्सपर्ट लगातार कई तरह के पौध तैयार कर रहे हैं, जो किसानों के लिए बेहतर हो. उन पौधों की खेती का सही तरीका भी एक्सपर्ट द्वारा लगातार किसानों को बताया जा रहा है. साथ ही ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती के लिए किसानों को जागरूक भी किया जाता है. ऐसे ही कन्नौज के उमर्दा क्षेत्र में बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल में इजरायली पद्धति से कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए पौध तैयार किए हैं. इन सब्जियों की खेती कर किसान अपनी आय को कई गुना ज्यादा बढ़ा सकते हैं.

उमर्दा क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल बना हुआ है. यहां इंडो इजरायल प्रोजेक्ट लगा है. जहां पर अत्याधुनिक इजराइल पद्धति से शाक सब्जी के उन्नत पौध तैयार किए जाते हैं. यहां किसान अपने पौध ऑर्डर देकर भी तैयार करा सकते हैं. या फिर मामूली दर पर खरीद सकते हैं.

दो तरीके से किसान को मिल सकते हैं पौधइस एक्सीलेंस सेंटर से किसान दो तरीके से पौध ले सकते हैं. एक तो किसान अपना आर्डर एक्सीलेंस सेंटर जाकर बुक कर सकते हैं. या फिर जिला उद्यान विभाग में ऑर्डर बुक कराना होगा.  फिर किसान को जिस शाक सब्जी का पौध चाहिए उसके बीज उपलब्ध करा दे. अगर किसान बीज उपलब्ध कराते हैं तो किसान को ₹1 प्रति हिसाब से पौध मिल जाएगा. किसान अगर अपने मन माफिक सब्जी का पौध लेना चाहते हैं. और वह बीज दिए बिना पौध खरीदना चाहते हो तो उनको ₹2 प्रति हिसाब से शाक-सब्जी का पौध मिलेगा.

किसानों को हो रहा डबल मुनाफाजायद के मौसम में होने वाले सब्जियों के करीब 3 लाख पौध इस केंद्र में तैयार कर लिए गए हैं. इस समय सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल में कद्दू वर्गीय सब्जियों की पौध तैयार की गई है. इसमें लौकी, तोरई, कद्दू, खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूजा, टमाटर, भिंडी, बैंगन, मिर्च जैसी सब्जियों की पौध तैयार है, जिन्हें किसान खरीद सकते हैं.

क्या बोले अधिकारीजिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी ने बताया कि हमारे इस वेजिटेबल सेंटर पर अत्यधिक इजराइल पद्धति से पौध को तैयार किया जाता है. जो किसानों के लिए कई तरह से फायदेमंद है. पहले तो किसानों को पौध तैयार करने में जो समस्या आती है उस समस्या का समाधान यहां पर मिलता है. यहां पर जो पद्धति से पौध को तैयार किया जाता है वह अलग और बहुत खास है. ऐसे में पौध में सारे गुणकारी तत्व समाहित होते हैं. पौध में किसी तरह के कोई भी कीट लगने की कोई संभावना नहीं होती है. क्योंकि, यह जमीन से ऊपर मिट्टी में बनाया जाता है.  इस पौध की कीमत भी बहुत साधारण रहती है.
.Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 11:52 IST



Source link

You Missed

Indian Sikh pilgrims enter Pakistan, first major crossing since Operation Sindoor
Top StoriesNov 4, 2025

भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के पहले बड़े पार के बाद

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से दर्जनों सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, जैसा कि एएफपी के पत्रकारों ने…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

तीन दिन का पैकेज 2 लाख! फिर भी कमरे फुल, क्रूज बुकिंग भी 15 गुना बढ़ी, काशी में होटल के दामों ने लंदन-दुबई को भी पीछे छोड़ा

वाराणसी की पर्यटन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूस्ट, होटल और क्रूज की बुकिंग तीन से चार गुना बढ़ गई…

Pawan Kalyan Stresses Quality, Zero Irregularities for Rs.2000 Cr SASCI funds for Rural Roads
Top StoriesNov 4, 2025

पवन कल्याण ने 2000 करोड़ रुपये के SASCI के ग्रामीण सड़कों के लिए 2000 करोड़ रुपये के निधि के लिए गुणवत्ता और शून्य अनियमितताओं पर जोर दिया।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए विशेष सहायता…

Scroll to Top