Yoga for boost Memory : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर मानसिक तनाव और थकान का अनुभव करते हैं. इसका असर हमारी एकाग्रता और याददाश्त पर भी पड़ता है. अक्सर ऐसा होता है कि समय पर दिमाग काम नहीं करता है, फिर काम करते करते अचानक ब्लैंक हो जाता है, काम के बीच में दिमाग अटक जाता है या फिर समय पर मुंह में शब्द नहीं निकल पाता है. ये सारे यादादश्त कमजोर होने के लक्षण हैं. अगर आप भी इन लक्षणों से परेशान हैं और अपनी याददाश्त को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो कुछ योग आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, जिसके बारे में आपको भी जानना चाहिए.
1. भ्रामरी प्राणायामभ्रामरी प्राणायाम दिमाग को तेज करने के लिए सबसे अच्छे योगाभ्यासों में से एक है. ये प्राणायाम हमें सकारात्मकता से भर देता है. इसके नियमित अभ्यास से हमारी एकाग्रता और याददाश्त तेज हो सकती है. इस असरदार प्राणायाम का अभ्यास आप ऑफिस या घर कहीं भी कर सकते हैं.
2. पद्मासन योग
पद्मासन योग एकाग्रता और याददाश्त को बेहतर बनाने के लिए सबसे अच्छा योगासनों में से एक है. इन योगासन से हमारा ब्रेन एक्टिव रहता है और उसमें ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. यह योगासन रीढ़ की हड्डी को सीधा करता है और मस्तिष्क में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है.
3. शीर्षासन योग
शीर्षासन योग एक उल्टा योगासन है जो मस्तिष्क में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और दिमाग की कोशिकाओं को एक्टिव रखता है. यह योगासन एकाग्रता, याददाश्त और सोचने की क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करता है.
4. बकासन योग
बकासन योग एकाग्रता और मानसिक संतुलन को बेहतर बनाने के लिए एक बेहतरीन योगासन है. इसके नियमित अभ्यास से हमारी एकाग्रता और याददाश्त तेज हो सकती है. यह योगासन मस्तिष्क में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और दिमाग के सेल को एक्टिव करता है.
5. सर्वांगासन योग
सर्वांगासन योग एक उल्टा योगासन है जो दिमाग में ब्लड फ्लो को बढ़ाता है और मस्तिष्क की कोशिकाओं को एक्टिव रखता है. यह योगासन एकाग्रता, याददाश्त और सोचने की क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
 
                एड के 22 करोड़ रुपये की संपत्ति के जब्तीकरण को चुनौती देने वाली अपीलात्मक ट्रिब्यूनल ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कायम रखा
भारतीय वित्तीय नियंत्रण (ईडी) ने अदालत में एक अपील दायर की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि…


 
                 
                