James Anderson: भारत ने इंग्लैंड को अपने होमग्राउंड पर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हरा दिया. 5 टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की. धर्मशाला में खेले गए आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे किए थे. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले फास्ट बॉलर बने थे. वह मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद 700 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.
एंडरसन ने बताई कुलदीप की बातएंडरसन ने धर्मशाला टेस्ट के दौरान कुलदीप यादव को अपना 700वां टेस्ट शिकार बनाया था. उन्होंने मैच के दौरान का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. एंडरसन ने बीबीसी के एक पॉडकास्ट में बताया कि कुलदीप ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि वह उनके 700वें विकेट बनेंगे. टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला मुकाबला जीता था. उसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की. उसने विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में जीत हासिल की.
जानबूझकर आउट नहीं हुए थे कुलदीप
41 साल के एंडरसन ने कहा, ”कुलदीप ने मेरी एक गेंद थर्ड मैन पर खेल कर एक रन लिया. जब वह नॉन स्ट्राइकर छोर पर आए तो तब मैं वापस अपने रनअप पर जा रहा था. उसी समय उन्होंने मुझसे कहा- मैं आपका 700वां विकेट बनने जा रहा हूं. उनके कहने का यह मतलब बिल्कुल नहीं था कि वह जानबूझकर आउट होने वाले हैं. उन्हें इस बात का एहसास हो गया होगा. इस बात पर हमदोनों हंस पड़े थे.”
एंडरसन ने नहीं मनाया जश्न
एंडरसन को इस बात का मलाल है कि उनकी टीम सीरीज नहीं जीत पाई. उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड सीरीज जीत लेता तो उनकी खुशी दोगुनी हो जाती. इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा, ”मैंने जश्न नहीं मनाया. जश्न मनाने के लिए कुछ था भी नहीं. एक दर्शनीय मैदान पर इस तरह की उपलब्धि हासिल करना बहुत अच्छा पल था, लेकिन अगर हमने जीत हासिल की होती तो मैं अधिक उत्साहित होता. मैं रिकॉर्ड के लिए क्रिकेट नहीं खेलता. मैं अपनी टीम को मैच जिताने के लिए खेलता हूं.”
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…