Sports

‘आप विराट को इग्नोर..’ टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के स्पॉट को लेकर उड़ी खबरें, तो पाकिस्तानी दिग्गज ने दे दी सीख| Hindi News



T20 World Cup 2024: विराट कोहली, जिन्हें टीम इंडिया की रीढ़ कहें तो गलत नहीं होगा. 18 नंबर की जर्सी के इस बल्लेबाज ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन तीनों फॉर्मेट में किया है. इन दिनों विराट कोहली लंबे ब्रेक पर चल रहे हैं. आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है और सभी फैंस विराट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच भारतीय फैंस के बीच एक बैड न्यूज तेजी से वायरल हो रही है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के स्पॉट को लेकर संशय बना हुआ है. इस मुद्दे पर पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने चुप्पी तोड़ी और खरी प्रतिक्रिया दी है. 
उन्हें टीम में होना चाहिए- दानिश कनेरियादानिश कनेरिया ने विराट को लेकर आईएएनएस पर इंटरव्यू में चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘आप विराट को कैसे इग्नोर कर सकते हैं. वे रन बना रहे हैं. उन्हें टीम में होना चाहिए. यह समय विराट से आगे देखने का नहीं है बल्कि उन्हें टीम में रखने का समय है. वे युवाओं को भी तैयार कर सकते हैं. भारत काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है और विराट कोहली को निसंदेह टीम में होना चाहिए.’
क्यों उड़ रही ऐसी खबर? 
एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सेलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली को टीम में रखने के विचार में नहीं हैं. जिसकी वजह यूएसए और वेस्टइंडीज की धीमी पिचों को माना जा रहा है. माना जा रहा है कि विराट की बैटिंग टेक्निक इन पिचों पर टीम के लिए कारगर साबित नहीं होगी. टीम में जगह बनाने के लिए विराट को आईपीएल 2024 में उच्च स्तर का प्रदर्शन करना होगा. इस खबर के बाद फैंस भी भड़के नजर आए. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर सेलेक्टर्स पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है. 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चला था विराट का बल्ला
विराट कोहली को लेकर फैंस यूं ही नाराजगी नहीं जता रहे हैं. साल 2022 में विराट ने अपने दम पर टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचा दिया था. उस दौरान विराट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए थे. उन्होंने 4 अर्धशतकों के दम पर लगभग 300 रन ठोके थे. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर यादगार जीत दिलाई थी. 30 अप्रैल तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों के ऐलान होने हैं. अब देखना होगा यह रिपोर्ट सही साबित होती है या नहीं.  



Source link

You Missed

FSSAI seeks crackdown on misleading sugar-based ORS drinks as sales continue despite ban
Top StoriesNov 20, 2025

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (FSSAI) ने गुमराह करने वाले चीनी आधारित ORS पेय पदार्थों पर कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि बैन के बावजूद बिक्री जारी है।

फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एफएसएसएआई) ने एक निर्देश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि राज्यों…

BJP likely to ditch Ajit Pawar-led NCP in BMC elections over Nawab Malik row
Top StoriesNov 20, 2025

भाजपा BMC चुनावों में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को छोड़ने की संभावना है नावाब मलिक विवाद के कारण

भाजपा के सूत्रों ने कहा कि मुंबई इकाई के नेतृत्व में मलिक के नेतृत्व में एनसीपी के साथ…

ED files chargesheet against Robert Vadra in Sanjay Bhandari case
Top StoriesNov 20, 2025

भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने संजय भंडारी मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट…

Scroll to Top