Uttar Pradesh

डीआरआई का ऑपरेशन ‘राइजिंग सन’, यूपी-बिहार-असम में छापेमारी, 61 किलो सोना के साथ करोड़ों की नगदी बरामद



Operation Rising Sun: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने सोना तस्‍करी के बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए करीब 61 किलो सोने की बरामदगी की है. उल्‍लेखनीय है कि डीआरआई ने सोना तस्‍करी से जुड़े सिंडिकेट के खिलाफ ‘राइजिंग सन’ नाम से एक ऑपरेशन शुरू किया था. 12 मार्च को शुरू हुए इस ऑपरेशन में डीआरआई ने असम, उत्‍तर प्रदेश और बिहार के विभिन्‍न स्‍थानों में छापेमारी की थी. दो दिन चले इस ऑपरेशन में डीआरआई ने 61 किलो सोना के साथ करोड़ों रुपए की नगदी, 19 वाहन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए हैं.  

डीआरआई के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, ऑपरेशन राइजिंग सन के तहत उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर, बिहार के दरभंगा और अररिया के साथ असम के बारपेटा और गुवहाटी में छापेमारी की गई थी. उन्‍होंने बताया कि स्‍पेसिफिक इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर पहली कार्रवाई गुवहाटी के एक आवासीय परिसम में की गई. इस परिसर से डीआरआई के अधिकारियों ने गोल्‍ड स्‍मगलिंग सिंडिकेट के मास्‍टरमाइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस आवासीय परिसर से डीआरआई ने 22.74 किलो सोना, 13 लाख रुपए नगद, इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम और वाहन बरामद किए हैं. 

यह भी पढ़ें: नापाक मंसूबे ले बीबी संग पहुंचा एयरपोर्ट, गेट पर CISF को दिया चकमा, एक का मकसद हुआ पूरा, तो दूजे संग हो गया यह खेल… यह शख्‍स सीआईएसएफ को चकमा देकर एयरपोर्ट के भीतर दाखिल तो हो गया, लेकिन कुछ ही देर बाद सीआईएसएफ के ही प्रोफाइलर्स की निगाहों पर चढ़ गया. पूछताछ के दौरान इस शख्‍स ने बताया कि … पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें.

गुवहाटी से गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पता चला कि कुछ ही समय पहले एक वाहन सोने की बड़ी खेप लेकर निकला है. जिसके बाद, डीआरआई के अधिकारियों ने पीछा कर 90 किलोमीटर दूर बारपेटा में इस वाहन को अपनी हिरासत में ले लिया. इस वाहन से डीआरआई ने करीब 13.28 किलो सोना बरामद किया है. साथ ही, इस वाहन में मौजूद दो लोगों को भी डीआरआई ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पूछताछ में दरभंगा में तस्‍करी के जरिए लाए गए सोने की बड़ी खेप के बाबत खुलासा है. जिसके बाद, मुजफ्फरनगर से डीआरआई के अधिकारियों को दरभंगा के लिए रवाना किया गया. 

यह भी पढ़ें: साहब, उसने मेरे साथ.., फरियाद सुन पंजाब पहुंची दिल्‍ली पुलिस, गेट खुलते ही दिखा कुछ ऐसा, खुली रह गईं सबकी आंखे… दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस पुलिस स्‍टेशन पहुंचे एक फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने पंजाब सहित दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाके में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. (प्रतीकात्‍मक चित्र)

डीआरआई के अधिकारियों ने दरभंगा में एक वाहन को इंटरसेप्‍ट कर 13.27 किलो सोना बरामद किया है. इसके अलावा, तस्‍करों के खुलासे के आधार पर उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर से 11.79 किलो सोना बरामद किया गया. यह सोना विदेश से भारत आया गया था. इसके अलावा, बिहार के अररिया से नौ ऐसे वाहनों को जब्‍त किया गया है, जिसमें सोने की तस्‍करी के लिए गुप्‍त जगह बनाई गई थी. डीआरआई के अधिकारी लगातार सोना तस्‍करों से पूछताछ कर रहे हैं. संभव है कि ऑपरेशन राइजिंग सन के तहत अभी कुछ गिरफ्तारियां भी हों.
.Tags: DRIFIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 22:45 IST



Source link

You Missed

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained
Tattoos and skin care routine come up in WC-winning women's team's fun interaction with PM
Top StoriesNov 6, 2025

टैटू और त्वचा देखभाल के दिनचर्या का जिक्र WC जीतने वाली महिला टीम के प्रधानमंत्री के साथ मजाकिया बातचीत में आया

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के अद्भुत अभियान के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Scroll to Top