Sports

Watch Why Ishan Kishan scared in Mumbai Indians Team hotel room after seeing the mirror video goes viral | Watch: मुंबई के होटल रूम में ईशान किशन को क्यों लगा डर? शीशे को देखकर उल्टे पैर भागे, वीडियो वायरल



Ishan Kishan Video: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले सभी टीमों के खिलाड़ी अब एकजुट होने लगे हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. उसके दो दिन बाद 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. मुंबई के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल से पहले टीम के साथ जुड़ गए. हालांकि, उनका जिस तरीके से स्वागत हुआ वह उसे कभी नहीं भूल पाएंगे.
बोतल फ्लिप करना ईशान को पड़ा भारीमुंबई इंडियंस ने ईशान किशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्हें अपने ट्रेड मार्क स्टाइल में टीम होटल में दाखिल हुए. कमरे में शीशे के सामने पड़े बोतल को वह फ्लिप करने लगे. वह इस कारण पिछले सीजन में काफी चर्चा में आए थे. किशन ने दो बार ऐसा किया. हर बार वह बोतल को फ्लिप करने के बाद शीशे को देखने लगते थे. तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ जिससे वह उल्टे पैर रूम से भाग खड़े हुए.
आखिर क्यों बुरी तरह डर गए किशन?
ईशान ने जब होटल में एंट्री ली तो उनके दरवाजे पर लिखा था, ”डरना मना है.” इसे किशन ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. वह कमरे में आने के बाद सीधा बोतल को दो बार फ्लिप किया. तीसरी बार वह ऐसा करने में वह नाकाम रहे. इतने में शीशे में उनकी तस्वीर दिखने लगी. इसे देखकर ईशान बुरी तरह डर गए और कमरे से भाग गए. मुंबई इंडियंस ने एक्स पर लिखा, ”देख लिया, टीम होटल में आते ही बोतल फ्लिप करने का नतीजा.”
 
Dekh liya, team hotel mein aate hi bottle flip karneka natija #OneFamily #MumbaiIndians @ishankishan51 pic.twitter.com/h5vEg7YjaH
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 13, 2024
 
किशन के पास वापसी करने का मौका
टीम से जुड़ने के बाद किशन ने मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया. वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भारतीय टीम से अलग हो गए थे. उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था. उसके बाद किशन को मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया. किशन ने बीसीसीआई के कहने के बावजूद रणजी ट्रॉफी के मैचों में हिस्सा नहीं लिया. इसके बाद उन्हें बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया. अब किशन के पास आईपीएल के जरिए वापसी करने का मौका है.




Source link

You Missed

authorimg
Bihar minister accused of assaulting YouTuber as Tejashwi Yadav steps in to ensure FIR
Top StoriesSep 16, 2025

बिहार मंत्री पर यूट्यूबर के साथ मारपीट का आरोप, तेजस्वी यादव ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कदम बढ़ाया

पटना: नीतीश कुमार कैबिनेट के एक वरिष्ठ मंत्री पर उनके विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिले में जाने पर एक…

Scroll to Top