Sports

7 चौके.. 5 छक्के, शेफाली वर्मा की तूफानी फिफ्टी, दिल्ली ने लगातार दूसरी बार काटा फाइनल का टिकट| Hindi News



DC vs GG: WPL 2024 में पहला फाइनलिस्ट तय हो चुका है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लगातार दूसरे सीजन में फाइनल का टिकट काट लिया है. वहीं, गुजरात की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. दिल्ली ने गुजरात को बुरी तरह से रौंदकर फाइनल में तूफानी एंट्री की. मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स की ओपनर शेफाली वर्मा का जलवा देखने को मिला. उन्होंने घरेलू मैदान पर छक्कों और चौकों की बरसात कर दी और टीम को 7 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. 
गुजरात ने जीता था टॉसइस मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआती 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हो सके. हालांकि, बाद में भारती (46) और काथरिन ब्रीस (28) की पारियों के दम पर गुजरात की टीम 126 रन के आंकड़े को छूने में कामयाब रही. दिल्ली की तरफ से मरिजाने कप्प, शिखा पांडे और मिन्नू मणि ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. 
शेफाली ने बल्ले से बोला हल्ला
दिल्ली की तरफ से शेफाली वर्मा आते ही विरोधियों पर हावी हो गई. उन्होंने महज 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. शेफाली वर्मा ने महज 37 गेंद में 71 रन की पारी को अंजाम दिया. उनकी इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी नाबाद 38 रन ठोके. इन दमदार पारियों की बदौलत दिल्ली ने 127 रन के आसान लक्ष्य को महज 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. 
दिल्ली की फाइनल में एंट्री 
दिल्ली कैपिटल्स ने नंबर-1 पर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. टीम ने 7 विकेट से इस जीत के साथ लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट काट लिया है. पिछले साल फाइनल मुकाबले में दिल्ली को मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई की टीम इस बार भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. अब देखना होगा कि ये दोनों टीमें फिर से एक-दूसरे के सामने आती हैं या नहीं. 



Source link

You Missed

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained
Tattoos and skin care routine come up in WC-winning women's team's fun interaction with PM
Top StoriesNov 6, 2025

टैटू और त्वचा देखभाल के दिनचर्या का जिक्र WC जीतने वाली महिला टीम के प्रधानमंत्री के साथ मजाकिया बातचीत में आया

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के अद्भुत अभियान के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Scroll to Top