Uttar Pradesh

News18 Mega Opinion Poll: तमिलनाडु में तीन गुना बढ़ सकता है NDA का वोट, होगा बड़ा खेल!



News18 Mega Opinion Poll: दक्षिण भारत में राजनीतिक रूप से सबसे संवेदनशील राज्य तमिलनाडु में पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का असर दिखने लगा है. न्यूज18 के मेगा ओपिनियन पोल में तमिलनाडु में बीते 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में भाजपा बड़ी बढ़त हासिल करती दिख रही है. बीते चुनाव में इस एक सबसे बड़े दक्षिणी सूबे में भाजपा का खाता नहीं खुला था, लेकिन इस बार न केवल उसकी सीटें अच्छी खासी बढ़ती दिख रही हैं बल्कि वोट प्रतिशत भी करीब तीन गुना बढ़ सकता है.

देश भर के 1.18 लाख लोगों पर आधारित मेगा ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य की 39 सीटों में से 30 पर यूपीए को जीत मिल सकती है. बीते चुनाव में इन 39 में से यूपीए को 38 सीटें मिली थी. उस चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत चार फीसदी था. लेकिन, इस बार यह वोट प्रतिशत 13 फीसदी को पार करता दिख रहा है. राज्य में भाजपा की लोकप्रियता बढ़ने के पीछे पीएम मोदी की लोकप्रियता और राज्य में अन्नामलाई के नेतृत्व को श्रेय दिया जा रहा है.

तमिलनाडु की 39 में से पांच सीटों पर एनडीए!इस ओपिनियन पोल में तमिलनाडु की 39 में से पांच सीटों पर एनडीए को जीत मिलने का अनुमान है. एडीएमके+ को चार सीटें मिल सकती हैं. जहां तक ओपिनियन पोल में वोट प्रतिशत की बात है तो यूपीए को 51 फीसदी, एनडीए को 13 फीसदी और एडीएमके+ को 36 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी का टार्गेट 370 सीटें, मगर दक्षिण का यह राज्य चकरा दे रहा दिमाग!

2019 के लोकसभा चुनाव में यूपीए को कुल 53.15 फीसदी वोट मिले थे. उस वक्त एनडीए में एआईएडीएमके शामिल थी और इस गठबंधन को राज्य में 30.57 फीसदी वोट मिलते हैं. इस गठबंधन में शामिल भाजपा को केवल 3.66 फीसदी वोट मिले थे. अब एआईएडीएमके टूट चुकी है. अभी तक एनडीए के साथ उसके एक गुट के गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है.
.Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 20:29 IST



Source link

You Missed

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top