Sports

r ashwin is the news no 1 test bowler lagged bumrah behind rohit sharma yashasvi jaiswal jumps up in batting | R Ashwin: वर्ल्ड नंबर-1 टेस्ट बॉलर बने रविचंद्रन अश्विन, बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने लगाई जबरदस्त छलांग



R Ashwin: ICC ने लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें भारतीय दिग्गज टेस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल करते हुए अपने सिर पर नंबर-1 टेस्ट बॉलर का ताज सजा लिया है. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है. इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और कुलदीप यादव को भी फायदा हुआ है. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट मैच में 9 विकेट झटके थे. इसकी मदद से वह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने में कामयाब रहे. उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहले स्थान से हटाकर खुद को टॉप पर काबिज किया.
100वें टेस्ट में अश्विन ने किया था कमालइंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में हुआ टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अश्विन के करियर का 100वां रेड बॉल इंटरनेशनल मैच था. उन्होंने इस मैच में गजब की गेंदबाजी की और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में चार विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. उनके टेस्ट करियर का यह 36वां मौका था, जब उन्होंने 5 विकट के पारी में झटके थे. उनके इस प्रदर्शन से भारत ने पांचवें और अंतिम मैच में शानदार जीत हासिल कर सीरीज 4-1 से अपने नाम की.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top