Uttar Pradesh

997 people ineligible in the list of PM Urban Housing Scheme, check your name immediately – News18 हिंदी



विशाल भटनागर/मेरठ: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जिन लोगों ने व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक परियोजना के लिए आवेदन किया है. ऐसे सभी आवेदकों की लिस्ट उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी कर दी गई है. नगर निगम मेरठ सीएसएमसी संख्या 56 स्वीकृत डीपीआर लाभार्थियों की संख्या 8634 स्वीकृत है. इसमें 997 ऐसे लोग जांच में पाए गए हैं, जिनके मकान पक्के बने हुए हैं. हालांकि, फिर भी उन लोगों को शासन द्वारा आपत्ति दर्ज करने को लेकर समय निर्धारित किया गया है.

परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा मेरठ ने बताया कि निदेशक राज्य नगरीय विकास अभिकरण सूडा लखनऊ उत्तर प्रदेश मुख्यालय द्वारा पत्र प्राप्त कराया गया है, जिसमें डीपीआर, पीएमसी, कन्सल्टेंट वाप्कोस लिमिटेड द्वारा जनपद मेरठ के नगर निगम में पात्र सूची कार्यालय संस्था वाप्कोस लिमिटेड के पत्र द्वारा डूडा कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है. इसको मुख्य द्वार पर चस्पा कर दिया गया है . ऐसे में सूचना पट पर जिन लोगों के भी नाम अपात्र सूची में शामिल है. वह सभी 12 मार्च से 19 मार्च 2024 तक सूची में अपना नाम देखने के बाद आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अंतिम तिथि के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण नगर निगम मेरठ या उनके द्वारा निर्मित अधिकारी द्वारा कर दिया जाएगा.

इस तरह मिलती आवेदकों को राशिबता दें कि प्रधानमंत्री शहरी आवास निर्माण योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को अपने पक्के आवास बनाने के लिए शासन द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जाती है. जिसके माध्यम से वह अपने पक्के घर का निर्माण कर सकते हैं. ऐसे में सभी लोग बिना देरी किए मेरठ सूरजकुंड रोड स्थित डूडा कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना नाम देखते हुए आपत्ति दर्ज कर दें. जिससे कि समय रहते ही उनकी आपत्ति का निस्तारण हो जाए. वह भी योजना का लाभ ले सकें.
.Tags: Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 13:10 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Rijiju calls Rahul Gandhi’s Haryana poll claims 'false and baseless', says attempts to defame India will fail

Scroll to Top