Sports

IPL 2024 Who will be captain of CSK after MS Dhoni Chennai Super Kings owner Srinivasan thoughts revealed | IPL 2024: धोनी के बाद कौन होगा CSK का कप्तान? सामने आई चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक श्रीनिवासन के मन की बात



Chennai Super Kings: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारी कर रही है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित अधिकतर खिलाड़ी चेन्नई में प्रैक्टिस कर रहे हैं. डिफेंडिंग चैंपियन CSK का मुकाबला टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा. माना जा रहा है कि धोनी का यह आखिरी सीजन होगा और वह संन्यास ले लेंगे. ऐसे में चेन्नई का अगला कप्तान कौन होगा, इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है.
नए कप्तान को लेकर हो रही चर्चाCSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि फ्रेंचाइजी में कप्तान के बारे में बातचीत चल रही है. उन्होंने टीम के मालिक एन श्रीनिवासन के मन की बात को शेयर किया. 5 बार की चैंपियन टीम नए कप्तान को लेकर चर्चा कर रही है. धोनी ने पिछले साल रिटायरमेंट की अफवाहों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह कम से कम एक और सीजन के लिए चेन्नई जरूर लौटेंगे. माही ने अपनी कप्तानी में पिछले साल चेन्नई को चैंपियन बनाया था. उसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी करवाई. उन्होंने फिट होने के लिए काफी मेहनत की है.
धोनी के फैसले पर सबकी नजरें
धोनी मार्च के पहले सप्ताह में चेन्नई पहुंचे और एमए चिदंबरम स्टेडियम में CSK के ट्रेनिंग सेशन को लीड कर रहे हैं. जहां टीम का ध्यान आईपीएल 2024 में टाइटल डिफेंड करने पर होगा. वहीं, सभी की निगाहें धोनी के प्लान पर होंगी. 
‘कप्तान और कोच फैसला करेंगे’
सीएसके के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ को दिए इंटरव्यू में काशी विश्वानाथन ने कहा, ”कप्तान को लेकर बातचीत हुई है, लेकिन श्रीनिवासन ने इसे बहुत स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा है कि कप्तान और उप-कप्तान के चयन को लेकर कोई बात नहीं करना है. इसे कोच और कप्तान के ऊपर छोड़ देना है. उन्हें निर्णय लेना है और हमें जानकारी देनी है. उसके बाद मैं आपलोगों को बताऊंगा. कप्तान और कोच फैसला करेंगे और हमें निर्देश देंगे.”
कप्तानी में फेल हुए थे जडेजा
रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2022 के पहले चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान बनाया गया था. हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर सके. उनके फेल होने के बाद धोनी ने फिर से कमान संभाल ली और टीम को अगले सीजन में चैंपियन बनाया. इस तरह पहला प्रयोग नाकाम होने के बाद CSK मैनेजमेंट सावधानी से कदम उठा रहा है.



Source link

You Missed

Deccan Chronicle
Top StoriesDec 9, 2025

Constable’s Tiff With Bhavani Devotees

Vijayawada:The NTR Police Commissionerate has claimed on Monday that its police personnel demonstrated restraint, patience and discipline despite…

Scroll to Top