Sports

एलिस पेरी ने विकेटों का छक्का लगाकर रचा इतिहास, MI के उड़े परखच्चे, कप्तान कौर का जादू फेल Hindi News



RCB vs MI: WPL 2024 में आरसीबी की टीम प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच चुकी है. मुंबई के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करते ही स्मृति मंधाना एंड कंपनी की एंट्री हो जाएगी. इस मैच में आरसीबी ने जबरदस्त शुरुआत की और हीरो साबित हुई स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी. यूं तो पेरी ने बल्लेबाजी से टीम में बहुमूल्य योगदान दिया है. लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने अपने गेंद से गर्दा उड़ा दिया. डब्लूपीएल के इतिहास में पेरी एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन चुकी हैं. 
पेरी के सामने पत्तों की तरह बिखरी MIमुंबई की टीम ने पेरी के सामने घुटने टेक दिए. मुकाबले में पेरी ने चार या पांच नहीं बल्कि 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद उन्होंने डब्लूपीएल के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. इस लीग के इतिहास में अभी तक ऐसी कोई गेंदबाज नहीं देखने को मिली है जिसने इतने विकेट एक ही पारी में झटके हों. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में भी पेरी ने अपनी गेंदबाजी से कहर ढाया था. लीग में कई गेंदबाज ऐसी हैं जिन्होंने पंजा खोला है. 
कप्तान कौर भी हुई फेल
एलिस पेरी ने दूसरे नंबर से लेकर 7वें नंबर के खिलाड़ी तक के बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया. इस लिस्ट में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं. पेरी ने कौर को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके अलावा अमीलिया केर, अमनजोत कौर और पूजा वस्त्राकार को भी पेरी ने दहाई का आंकड़ा नहीं छूने दिया था. 
एक ओवर पहले सिमटी MI
प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी मुंबई इंडियंस पेरी के सामने फिसड्डी साबित हुई. टीम की तरफ से सजना ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली. पूरी टीम 1 ओवर पहले ही 113 रन पर सिमट गई. अब देखना दिलचस्प होगा कि स्मृति मंधाना की टीम इस मैच में कितनी बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब होती है. 



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top