Uttar Pradesh

रांची-वाराणसी, पटना-लखनऊ वंदेभारत इस दिन नहीं चलेंगी, जानें स्टॉपेज, शेड्यूल और रूट



वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 85000 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उत्तर प्रदेश में तीन नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के साथ ही लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तार दिया गया है. रांची-वाराणसी, पटना-लखनऊ वंदेभारत का तोहफा काशीवाशियों को मिला है. अब वाराणसी से अयोध्या का सफर महज 3 घंटे में पूरा होगा.

पटना-लखनऊ वंदेभारत का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. गाड़ी संख्या -22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में शुक्रवार छोड़कर प्रत्येक दिन सुबह 6.05 बजे पटना से चलेगी. आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए सुबह 9.25 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी. फिर अयोध्या होकर दोपहर 2.30 बजे गोमती नगर लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या – 22346 गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी और रात में 8.05 बजे कैंट स्टेशन पर रुकते हुए रात्रि 11.55 बजे तक पटना पहुंचेगी.

वहीं, रांची-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. केसरिया रंग वाली वंदे भारत का रांची से बनारस के बीच कुल छह स्टेशन मुरी, बोकारो, कोडरमा, गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी. इसमें कुल आठ बोगी में एक एग्जीक्यूटिव क्लास हैं जबकि सात चेयर कार है. 10 मार्च को रांची से बोकरो के बीच इसका सफल ट्रायल किया गया था.

झारखंड के यात्रियों को काशी विश्वनाथ का दर्शन कराने वाली यह वंदे भारत रांची से सुबह 5.10 बजे खुलेगी और दोपहर 1 बजे बनारस पहुंचेगी. इसके बाद यही ट्रेन बनारस से शाम 4.05 बजे खुलेगी और रात 11.55 बजे रांची पहुंचेगी. पूरा सफर करीब आठ घंटे में पूरा होगा. अभी तक रांची से बनारस के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने की वजह से अलग अलग रूट से बनारस जाने में करीब 11 घंटे लगते थे लेकिन अब वंदे भारत के सफर से करीब तीन घंटे की बचत होगी.

दोनों ट्रेनों में सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन काशी के लिए पटना से लखनऊ जाने वाली वंदेभारत है. यह वंदे भारत ट्रेन पटना से वाराणसी और वाराणसी से अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी. ऐसे में राम मंदिर बनने के बाद काशी से अयोध्या जाने के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात वंदे भारत के रूप में काशी में आने वाले पर्यटकों को मिल गई है. बड़ी बात यह है कि यह ट्रेन काशी से अयोध्या की दूरी मात्र 3 घंटे में पूरी कर लेगी. ऐसे में काशी से अयोध्या जाने के वाले श्रद्धालुओं में खासा खुशी देखी जा रही है.
.Tags: Bihar News, Indian Railways, UP news, Vande Bharat Trains, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 16:56 IST



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Scroll to Top