Uttar Pradesh

Gold silver price today in varanasi 12 march 2024 gold rate constant and silver rate dip 100 rupee – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: मार्च महीने में सर्राफा बाजार में तेजी का दौर जारी है. लगातार बढ़ोतरी के बाद अब सोने की कीमत ठहरी है. यूपी के वाराणसी में मंगलवार (12 मार्च) को सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 100 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 12 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में सोने का भाव 60900 रुपये रहा. 11 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 10 मार्च को इसके भाव 60400 रुपये थे. 9 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी. इसके पहले 8 मार्च को इसका भाव 60250 रुपये था. वहीं 7 मार्च को इसकी कीमत 59850 रुपये थी. इसके पहले 6 मार्च को इसका भाव 59600 रुपये था.वहीं 5 मार्च को इसकी कीमत 58900 रुपये थी.

ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 66420 रुपये रही.11 मार्च को भी इसका यही भाव था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया की बीते 6 दिनों से सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही थी अब इसकी कीमतें ठहरी है..उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.

चांदी में मामूली कमीमंगलवार को चांदी की कीमत में 100 रुपये की मामूली कमी आई है, जिसके बाद चांदी का भाव 75600 रुपये हो गया. वहीं 11 मार्च को इसकी कीमत 75700 रुपये थी. 10 और 9 मार्च को भी इसका यही भाव था.वही 8 मार्च को इसकी कीमत 75200 रुपये था.इसके पहले 7 मार्च को इसका भाव 74700 रुपये था. वहीं 6 मार्च को इसकी कीमत 74500 रुपये थी. इसके पहले 5 मार्च को इसका भाव 73600 रुपये था.4 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 3 मार्च को इसका भाव 75000 रुपये था.
.Tags: Gold Rate, Local18, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 09:42 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

गाजियाबाद समाचार: दो चाटें क्या मार दिए… मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं… गाय काटकर खाने की बात कहने वाली युवती का एक और भड़काऊ वीडियो

गाजियाबाद की युवती फरजाना का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ है. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते…

UP CM Bans Deployment Of Police Personnel Making Social Media 'Reels' At Sensitive Sites
Top StoriesNov 4, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संवेदनशील स्थलों पर पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया ‘रील्स’ बनाने से प्रतिबंधित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा बनाए जाने वाले सोशल…

Scroll to Top