Uttar Pradesh

CAA लागू होने पर पूरे यूपी में हाई अलर्ट, मुस्लिम धर्मगुरु फरंगी महली ने कहा- किसी को फिक्रमंद होने की जरूरत नहीं



हाइलाइट्सCAA की अधिसूचना जारी होने  के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट परमौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की हैलखनऊ. नागरिक संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने  के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है. 2019 में कई जिलों में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए इस बार पुलिस सतर्क नजर आ रही है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक नजर रखी जा रही है. DGP ऑफिस की तरफ से भी सोमवार शाम को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. इस बीच मुस्लिम धर्मगुरु और लखनऊ में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि जिम्मेदारों का कहना है कि इस कानून से मुसलमानों को फिक्रमंद होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें अपने मुल्क के कानून पर भरोसा होना चाहिए. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हम कानून का अध्ययन करेंगे और फिर इस पर कुछ कह पाएंगे. फरंगी महली ने कहा कि सभी को अमन कायम रखना चाहिए और किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है कि 2019 में CAA बिल संसद से पास होने के बाद राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला था. लिहाजा इस बार पुलिस काफी सतर्क है. दंगारोधी उपकरणों के साथ पुलिस संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह न फ़ैल सके. बता दें कि देश में सीएए लागू होने से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने का रास्ता साफ हो गया है.
.Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 08:33 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

बलिया के टॉप सरकारी स्कूल: ये हैं बलिया के टॉप सरकारी स्कूल, इनके सामने प्राइवेट स्कूल भी फेल, जानिए क्या है खासियत

बलिया के टॉप सरकारी स्कूल, जिन्होंने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है बलिया जिले के पांच प्राथमिक…

Scroll to Top