Sports

‘घर से यही सीखकर..’ फैंस ने ‘फिक्सर’ के लगाए नारे, तो पूर्व पाक क्रिकेटर ने खो दिया आपा, वीडियो वायरल| Hindi News



PSL: क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने टैलेंट के दम पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दूसरी ओर कुछ ऐसे प्लेयर्स भी हैं जिन्होंने फिक्सिंग के जाल में फंसकर अपने टैलेंट में आग लगा दी. ऐसे ही प्लेयर्स में एक नाम पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर का भी है. वह साल 2010 था जब आमिर स्पॉट फिक्सिंग में फंस गए थे. लेकिन उसका खामियाजा उन्हें आज भी भुगतना पड़ रहा है. पाकिस्तान सुपर लीग के एक मुकाबले में फैंस उन्हें ट्रोल करते नजर आए. 
‘फिक्सर’ के लगे नारे10 मार्च को पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबले में फैंस ने मोहम्मद आमिर पर फिक्सर के नारे लगाना शुरू कर दिया. यह घटना तब हुई जब आमिर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते नजर आए. फिक्सर सुनकर आमिर भड़क उठे और उन्होंने फैंस के पास आकर उनकी जमकर क्लास लगा दी. वीडियो में आमिर फैंस के कहते नजर आ रहे हैं, ‘घर से यही सीखकर आते हो.’ 
(@imransiddique89) March 11, 2024

फिक्सिंग के चलते लगा था बैन
आमिर को 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते बैन भी झेलना पड़ा था. उनका करियर उतार चढ़ाव भरा रहा. उन्होंने साल 2020 में अपने करियर पर विराम लगाया और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. पीएसएल में पाकिस्तानी फैंस अपने देश के ही खिलाड़ियों को ट्रोल करते नजर आते हैं. हाल ही में बाबर आजम की भी फैंस खिल्ली उड़ाते नजर आए थे. उस दौरान ‘जिमबाबर’ के नारे सुन पूर्व कप्तान भी आगबबूला नजर आए. 
क्वेटा ग्लेडिएटर्स की प्लेऑफ में एंट्री
मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने लाहौर पर रोमांचक जीत दर्ज की. लाहौर की टीम ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 167 रन का लक्ष्य दिया था. जवाबी कार्यवाही में ग्लेडिएटर्स ने महज 4 विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. मोहम्मद वसीम ने शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम की प्लेऑफ में एंट्री करवाई. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

केशव बने बिहार चुनाव के ‘सारथी’, धुआंधार रैली करेंगे आज, पहले मुजफ्फरपुर फिर दरभंगा में दहाड़ेंगे

बिहार चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दल अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में…

Donald Trump celebrates Diwali at White House, says 'spoke with friend PM Modi, discussed trade'
Top StoriesOct 22, 2025

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई, कहा ‘मित्र प्रधानमंत्री मोदी से बात की, व्यापार पर चर्चा की’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाया, और भारत के लोगों…

Scroll to Top