Sports

यश ठाकुर की आग उगलती गेंद, पृथ्वी शॉ रह गए हक्के-बक्के, पत्तों की तरह उड़ी गिल्लियां| Hindi News



Ranji Trophy final 2023-24: रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहले ही दिन से कांटे की टक्कर देखने को मिली. वानखेड़े में हो रहे इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद तेज गेंदबाज यश ठाकुर मुंबई पर फंदा कसते नजर आए. पहली पारी में कहर बरपाने के बाद दूसरी पारी में भी ठाकुर ने मुंबई के स्टार बैटर पृथ्वी शॉ को चारो खाने चित कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. 
बड़ी पारी से चूके पृथ्वीपृथ्वी शॉ मुंबई के लिए काफी अहम बल्लेबाज हैं. उन्होंने पहली पारी में 46 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में पृथ्वी को महज 11 के स्कोर पर ही यश ठाकुर ने चलता किया. यश ने अपने चौथे ओवर की दूसरी गेंद शानदार अंदाज में फेंकी, जो तेजी से कांटा बदलती नजर आई. यश की यह गेंद पर पृथ्वी शॉ के बल्ले और पैड के बीच से निकल गई और गिल्लियां बिखेर दी. जिसके बाद पृथ्वी शॉ भी हक्के-बक्के रह गए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
(@mufaddal_vohra) March 11, 2024

पिछली पारी में झटके थे 3 विकेट
यश ठाकुर ने मुकाबले की पहली पारी में तीन विकेट अपने नाम किए थे. जिसके दम पर विदर्भ की टीम ने महज 224 के स्कोर पर समेट दिया था. जवाबी कार्यवाही में विदर्भ की टीम 105 रन पर ही सिमट गई थी. जिसके बाद टीम की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. अब देखना होगा कि विदर्भ रणजी ट्रॉफी की खिताबी जीत में मुंबई की बादशाहत खत्म करने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 
फाइनल में कभी नहीं हारा विदर्भ
फाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम अभी तक नहीं हारी है. विदर्भ ने 2017 और 2018 में फाइनल में जगह बनाई थी और दोनों ही बार खिताबी जीत दर्ज की. हालांकि, विदर्भ और मुंबई की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ पहली बार फाइनल में भिड़ने उतरी हैं. मुंबई को भी साल 2015 के बाद से खिताबी जीत की तलाश है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

पहले मां-बाप की हत्या, फिर आरी से शव के किये कई टुकड़े, जौनपुर में जल्लाद बेटे की दिल दहला देने वाली करतूत

Last Updated:December 18, 2025, 08:22 ISTJaunpur News: जौनपुर में कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद में अपने ही मां-बाप…

Scroll to Top