Uttar Pradesh

Asia’s biggest technical fest Techkriti will be organized in IIT Kanpur between 14th to 17th March – News18 हिंदी



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: एशिया के सबसे बड़े तकनीकी और उधमशीलता उत्सव के रूप में जाने-जाने वाला आईआईटी कानपुर का टेक्निकल फेस्ट टेककृति के आयोजन का ऐलान कर दिया गया है. यह फेस्ट 14 मार्च को शुरू होगा और 4 दिन तक अलग-अलग कार्यक्रम होंगे और 17 मार्च को यह कार्यक्रम खत्म होगा. आपको बता दें टेककृति का यह तीसरा संस्करण आईआईटी कानपुर आयोजित करने जा रहा है. इस बार की थीम द कॉस्मिक नेक्सस है.

आपको बता दें कि इस फेस्ट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कॉलेजों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे. दुनिया भर के लगभग 1500 कॉलेज से 30000 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. 4 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान आईआईटी कानपुर में देश के और विदेश के प्रतिष्ठित कॉलेजों के बच्चे यहां पर आएंगे और यहां पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे.

रोजगार के लिए भी है अच्छा अवसर

आईआईटी कानपुर के टेक्निकल फेस्ट पर हर किसी की नजर रहती है. इस फेस्ट में 55 लाख से अधिक रुपए का संयुक्त पूल इनाम है. इसके साथ ही यहां पर तरह-तरह की कंपनियों के इंटर्नशिप और रोजगार को लेकर भी संभावनाएं रहती हैं.

यह होगा खास

इस महोत्सव में रोबोगेम्स, टेक ऑफ, सॉफ्टवेयर कॉर्नर, मंदाकिनी, मॉडल यूनाइटेड नेशंस, फिनटेक, ईसीडीसी, डिजाइन और टेक्नोवेशन सहित विभिन्न डोमेन में प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम शामिल हैं. टेककृति CISCO, मास्टरकार्ड, ऑटोडेस्क, स्टॉकग्रो, अल्टेयर और अन्य जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के उद्योग विशेषज्ञों द्वारा आयोजित कार्यशालाओं की एक श्रृंखला भी प्रदान करेगा . इसके अलावा एआई चैटजीपीटी (ChatGPT) और इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) तक के  ट्रेंडिंग विषयों पर भी यहां जानकारी मिलेगी.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 20:30 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top