Shardul Thakur: रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 41 बार के चैंपियन मुंबई ने विदर्भ पर शिकंजा कस लिया है. उसने 10 मार्च को मैच के पहले दिन पहली पारी में 224 रन बनाने के बाद विदर्भ के 3 विकेट भी झटक लिए हैं. स्टंप के समय विदर्भ का स्कोर 3 विकेट पर 31 रन रहा. वह पहली पारी में अभी भी 193 रन पीछे है. मुंबई के लिए पहली शार्दुल ठाकुर ने तूफानी बैटिंग की और शानदार अर्धशतक लगाया.
शार्दुल ने बचाई मुंबई की लाजशार्दुल ने 69 बॉल पर 75 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए. शार्दुल ने पिछले मैच में तमिलनाडु के खिलाफ 109 रन बनाए थे. बल्ले से उनका बेहतरीन फॉर्म जारी है. वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने मौजूदा फॉर्म से चयनकर्ताओं को एक मैसेज भेज दिया है. टीम इंडिया मैनेजमेंट अगली बार उन्हें टीम में रखने पर विचार कर सकती है.
मुंबई को मिली मजबूत शुरुआत
विदर्भ ने टॉस जीतने के बाद बॉलिंग का फैसला किया. मुंबई को पृथ्वी शॉ और भुपेन लालवानी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप की. भुपेन 64 गेंद पर 37 रन बनाकर यश ठाकुर की गेंद पर आउट हुए. उनके बाद पृथ्वी शॉ भी पवेलियन लौट गए. वह अर्धशतक से चूक गए. पृथ्वी ने 63 गेंद पर 46 रन बनाए. हर्ष दुबे ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
मुशीर, रहाणे और अय्यर फ्लॉप
2 विकेट गिर जाने के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई. मुशीर खान 6 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 7 रन बनाकर हर्ष दुबे का शिकार बने. श्रेयस अय्यर को उमेश यादव ने आउट कर दिया. हाल ही में बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर किए गए अय्यर सिर्फ 7 रन ही बना सके. उनके बाद हार्दिक तमोरे भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से शार्दुल ने तेजी से रन बनाए. उन्होंने शम्स मुलानी, तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप की और टीम को 224 रन तक पहुंचाया.
विदर्भ की खराब शुरुआत
दूसरी ओर, विदर्भ की शुरुआत पहली पारी में अच्छी नहीं रही. उसके 3 बल्लेबाज 24 रन के अंदर पवेलियन लौट गए. ध्रुव शोरे खाता नहीं खोल सके और शार्दुल ठाकुर का शिकार बने. धवल कुलकर्णी ने इसके बाद अमन मोखड़े और करुण नायर को आउट कर दिया. अमन ने 8 रन बनाए. नायर खाता नहीं खोल पाए. स्टंप के समय अथर्व तायदे 21 रन बनाकर नॉटआउट थे. आदित्य ठाकरे ने खाता नहीं खोला है.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…