सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय जोड़ी ने एक बार फिर से कमाल दिखाया है. दोनों दक्षिण कोरिया के सियो सेउंग जे और कांग मिन ह्युक को सीधे गेम में हराकर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेंस डबल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं. भारतीय जोड़ी ने इस साल लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. फ्रेंच ओपन में भी यह जोड़ी तीसरी बार फाइनल में पहुंची है.
सिंगल्स में हारे लक्ष्य सेनसात्विक और चिराग ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोरिया की जोड़ी को 21-13, 21-16 से हराया. मेंस सिंगल में हालांकि लक्ष्य सेन का अभियान मौजूदा विश्व चैंपियन थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से हारने के बाद समाप्त हो गया. कुनलावुत ने सेमीफाइनल में एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 21-13, 21-11 से जीत दर्ज की.
सात्विक-चिराग ने दिखाया सुपरहिट खेल
सात्विक और चिराग ने दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ जोड़ियों के बीच खेले गए मुकाबले में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा तथा इस साल के शुरू में इंडिया ओपन में मिली हार का बदला चुकता किया. मौजूदा विश्व चैंपियन जोड़ी के खिलाफ पहला गेम आसानी से जीतने के बाद सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में भी कोरियाई जोड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया.
40 मिनट में ही सात्विक-चिराग ने जीता मैच
भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला केवल 40 मिनट में अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी फाइनल में चीनी ताइपे के ली झे हुई और यांग पो ह्वान से भिड़ेगी, जिन्होंने सेमीफाइनल में जापान के ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी को हराया.
SC issues notice on plea accusing Haryana university of demanding menstrual proof from women workers
Three people connected with the Maharishi Dayanand University (MDU) were booked for sexual harassment on October 31 for…

