khali in Bageshwar Dham: WWE में अंडरटेकर से लेकर तमाम दिग्गजों को हराकर अपना डंका बचा चुके भारतीय रेसलर ‘द ग्रेट खली’ हाल ही में मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे. उन्होंने इस दौरान हुए एक कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धन्यवाद कहा. इसके अलावा मंच पर मौजूद CM मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उन्होंने धन्यवाद कहा. बीते दिनों बुंदेलखंड में विशाल सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें 156 जोड़ों की शादी कराई गई. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए CM मोहन यादव और द ग्रेट खली भी पहुंचे थे. खली ने मंच से ही अपना पर्चा खोलने को लेकर भी बार कही. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पर्चा खोलने पर बोले खलीखली ने कार्यक्रम के मंच से पंडित धीरेंद्र शास्त्री का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘मैं दुनिया में गया हूं और कई जगह गया हूं, लेकिन यहां जो डिसिप्लिन, एक जो शक्ति, ऐसी मैंने भी कहीं अपने जीवन में नहीं देखी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यहां एक डिसिप्लिन है, जो जहां बैठे हैं, कोई भागदौड़ नहीं है. सभी आराम से सत्संग सुन रहे है और विचार सुन रहे हैं जितने भी लोग मंच पर आ रहे हैं.’ इस दिग्गज WWE स्टार ने आगे कहा, ‘मुझे बड़ा अच्छा महसूस हो रहा है कि मैं आज यहां आया, मेरा भी मतलब एक, जैसे बोलते हैं न कि पर्चा निकाला है. मेरा पर्चा निकाला है कि ग्रेट खली आपने आना है. आपको बागेश्वर धाम में आना है.’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कोई सोच भी सकता है कि ग्रेट खली यहां पर आएंगे, लेकिन जब महाराज जी का आशीर्वाद हो, श्री प्रभु जी की कृपा हो तभी यहां पर आ सकते हैं, दर्शन कर सकते हैं.’
धीरेंद्र शास्त्री को कहा धन्यवाद
खली ने 156 बेटियों की शादी कराने पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा, ‘यहां पर आज जो 156 बेटियों की जो शादी हुई है, उनको मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आज की डेट में एक ही शादी करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन हमारे जो महाराज जी हैं, वह 156 बेटियों की जो शादी करा रहे हैं और सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि उनके घर के लिए जरूरी चीजें भी उपलब्ध करा रहे हैं. यह बहुत बड़ी बात है. मैंने आज तक एक छत के नीचे इतनी शादियां और इतना बड़ा प्रोग्राम आज तक नहीं देखा. सभी संस्थाओं और संतों को जरूरतमंद बेटियों की शादियां करानी चाहिए. भगवान ने आपके लिए महाराज जी को भेजा है, जिन्होंने आपका हाथ एक इज्जत के साथ पकड़ा है.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…