Sports

BCCI के फैसले से खुश हुए कप्तान रोहित, ‘इंसेंटिव स्कीम’ लाने के लिए जय शाह की तारीफ में पढ़े कसीदे



BCCI Test Cricket Incentive Plan: टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के वादे पर खरे उतरते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन खिलाड़ियों के लिए हर मैच 45 लाख रुपये का प्रोत्साहन देने का फैसला किया जो हर सीजन में निर्धारित 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा मैच खेलते हैं. BCCI सचिव जय शाह ने शनिवार को इसकी घोषणा की. एक टेस्ट खिलाड़ी जो एक सीजन में लगभग 10 टेस्ट मैच में हिस्सा लेता है, उसे बतौर प्रोत्साहन 4.50 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि मिलेगी जो उसकी संभावित 1.5 करोड़ रुपये की मैच फीस (प्रत्येक मैच 15 लाख रुपये) से इतर होगी.
BCCI के फैसले से खुश हुए कप्तान रोहितभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इस ऐतिहासिक फैसले से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए हैं. रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इस फैसले का स्वागत करते हुए लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट असली फॉर्मेट था और रहेगा. बीसीसीआई और जय शाह जिस तरह टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहे हैं, उसे देखकर काफी अच्छा लगा.’ 
 (@ImRo45) March 10, 2024

अब टेस्ट क्रिकेटर्स की होगी जबरदस्त कमाई 
बता दें कि BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि बोर्ड 2022-23 और 2023-24 सीजन के लिए करीब 45 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगा. जय शाह ने कहा, ‘इस योजना से खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कॉन्ट्रैक्ट से कहीं ज्यादा कमाई होगी. यह दिखाता है कि IPL महत्वपूर्ण है, लेकिन द्विपक्षीय क्रिकेट भी बहुत जरूरी है. इसमें कुल राशि 45 करोड़ रुपये खर्च होगी. मुझे सीनियर पुरुष टीम के लिए ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ की शुरुआत करने की घोषणा करके खुशी हो रही है, क्योंकि यह कदम हमारे खिलाड़ियों को वित्तीय विकास और स्थिरता मुहैया कराने के उद्देश्य से उठाया गया है.’
जय शाह ने कहा, ‘2022-23 सत्र से ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ टेस्ट मैच के लिए मौजूदा 15 लाख रुपये की मैच फीस के लिए अतिरिक्त पुरस्कार के तौर पर काम करेगी.’ यह प्रोत्साहन पूर्वप्रभावी होगा जिसका असर 2022-23 सत्र के दौरान टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर भी होगा.
रोहित शर्मा के उदाहरण से समझिए 
उदाहरण के तौर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2023-24 सत्र के दौरान सभी 10 टेस्ट (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो-दो, इंग्लैंड के खिलाफ पांच) खेले हैं तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए 1.5 करोड़ रुपये (15 लाख गुणा 10) की मैच फीस मिलेगी. उन्हें 4.5 करोड़ रुपये (45 लाख गुणा 10) भी मिलेंगे.
इसलिए उनकी टेस्ट क्रिकेट से ही छह करोड़ रुपये की कमाई हो जाएगी. इसमें अगर हर सीजन की सात करोड़ रूपये की उनकी सालाना रिटेनरशिप भी जोड़ दी जाए तो उनकी कमाई 13 करोड़ रुपये हो जाएगी. यह निश्चित रूप से उनके एक सीजन में वनडे (प्रत्येक मैच आठ लाख रुपये) और टी20 अंतरराष्ट्रीय (प्रत्येक मैच चार लाख रुपये) मैच के लिए मिलने वाली राशि से इतर होगी.
रिजर्व खिलाड़ियों को भी होगा जबरदस्त फायदा 
बीसीसीआई ने इस गणना को समझाते हुए एक सत्र में औसत नौ टेस्ट लिए हैं. अगर कोई इनमें से 50 प्रतिशत मैच (इसे देखते हुए चार या कम) खेलता है तो उसे 15 लाख रुपये (प्लेइंग इलेवन में खेलने के लिए) मिलेंगे और रिजर्व खिलाड़ियों को इसकी आधी राशि मिलेगी. लेकिन अगर वह इनमें से 50 से 75 प्रतिशत मैच (नौ में से पांच से छह मैच) तो उसे प्रत्येक मैच 30 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
अगर एक खिलाड़ी ने एक सीजन में छह टेस्ट खेले तो उसे मौजूदा मैच फीस 90 लाख रुपये (15 लाख रुपये गुणा छह) और 1.8 करोड़ रुपये (30 लाख रुपये गुणा छह) का प्रोत्साहन मिलेगी जिससे उसे 2.70 करोड़ रुपये मिलेंगे. अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को इस साल अनुबंध नहीं मिला है तो उन्हें पिछले सत्र के लिए उनकी ‘प्रोत्साहन’ राशि दी जाएगी. साथ ही टॉप क्रिकेटरों को सालाना सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत ‘रिटेनर फीस’ भी मिलेगी. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

SC notice to Centre, ECI on plea seeking political parties to publish memorandum, rules on website
Congress on a contract to ruin RJD 'completely', says PM Modi at election rally in Bihar's Saharsa
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस और आरजेडी को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए कांग्रेस के साथ समझौता किया है: प्रधानमंत्री मोदी

बिहार के लोगों को ‘जंगल राज वालों’ को मिली हुई हार का सामना करना होगा ताकि वे भविष्य…

Chief Secretaries of States, UTs tender 'unconditional apology' in SC for not filing compliance affidavit
authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

स्वास्थ्य टिप्स : ठंड शुरू होते ही शरीर पर होने लगे लाल खुजली या पपड़ीदार निशान! न करें ये गलती – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों की शुरुआत के साथ अगर आपकी त्वचा पर लाल खुजलीदार या पपड़ीदार निशान दिखने लगें, तो इसे…

Scroll to Top