India vs England: ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि भारत के मौजूदा पेस अटैक के पास अभी भी देने के लिए बहुत कुछ है और मोहम्मद शमी को लंबे करियर के लिए इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से सीखना चाहिए. ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा,‘हमें अगली जनरेशन के तेज गेंदबाजों का इंतजार करना होगा. अभी जसप्रीत बुमराह के पास काफी समय है. मोहम्मद शमी की उम्र होने लगी है, लेकिन अभी उनके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है. मौजूदा भारतीय बॉलिंग अटैक अभी बहुत कुछ दे सकता है.’
शमी को एंडरसन से सीखने की जरूरतग्लेन मैक्ग्रा ने कहा,‘भारतीय बॉलिंग अटैक बेहतरीन है. मोहम्मद शमी के पास कंट्रोल और तेवर दोनों हैं और वह हालात के अनुकूल तेजी से ढल जाता है. मोहम्मद सिराज अच्छा खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह भी टीम में हैं. भारत के पास अच्छा पेस अटैक है.’ मोहम्मद शमी पैर की मांसपेशी की सर्जरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सके थे.
करियर लंबा करने की दी सलाह
ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि मोहम्मद शमी को जेम्स एंडरसन से सीखना चाहिए कि बढ़ती उम्र में फिटनेस कैसे बरकरार रखी जाए. जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ धर्मशाला में पांचवें और आखिरी टेस्ट में 700वां विकेट लिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए.
41 साल की उम्र में भी खेल रहे एंडरसन
ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा ,‘यह कठिन है, लेकिन शमी जैसे गेंदबाज के पास अनुभव है. उम्र बढ़ने के साथ भी कठिन अभ्यास, तैयारी और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरणा की जरूरत होती है. जेम्स एंडरसन को देखो जो 41 साल का है, लेकिन 700वां टेस्ट विकेट लिया और अच्छी गेंदबाजी कर रहा है.’
जसप्रीत बुमराह सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज
यह पूछने पर कि क्या जसप्रीत बुमराह दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से है. इस पर ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा,‘निश्चित तौर पर. इसमें कोई शक नहीं. चोट के कारण कुछ समय बाहर रहने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की. जसप्रीत बुमराह को विकेट लेने और कामयाब होने की कुंजी पता है.’
ताजमहल को टक्कर देता संगमरमर, पीतल, लकड़ी और कांच से बना मेरठ का ये चर्च, तस्वीरें देख हो जाएंगे खुश
Last Updated:December 23, 2025, 14:31 ISTMeerut Christmas Special News: क्रिसमस का त्योहार बस आ गया. हर ओर मेरी…

