Nuwan Thusahara Hat Trick: आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 से पहले इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है. श्रीलंका और बंगलदेश के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में नुवान ने हैट्रिक ली. इस हैट्रिक के साथ ही नुवान T20 इंटरनेशनल मैचों में हैट्रिक लेने वाले 5वें श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए. तुषारा ने सिलहट में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20I में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी तहस-नहस कर दी. नतीजा यह हुआ कि इस मैच में श्रीलंका ने 28 रन से जीत दर्ज की.
पहले ही ओवर में ली हैट्रिकश्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने पहले ओवर में ही हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया. पारी का चौथा ओवर लेकर आए तुषारा ने दूसरी गेंद पर नजमुल होसैन शान्तो को क्लीन बोल्ड कर दिया. अगली गेंद पर तौहीद हृदय भी तुषार की गेंद पर चारों खाने चित होकर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए महमुदुल्लाह को एलबीडब्ल्यू आउट कर श्रीलंकाई गेंदबाज ने हैट्रिक पूरी की. इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल मैचों में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए.
T20I में श्रीलंका के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
थिसारा परेरा vs भारत, रांची, 2016लसिथ मलिंगा vs बांग्लादेश, कोलंबो, 2017लसिथ मलिंगा vs न्यूजीलैंड, पल्लेकेले, 2019अकिला धनंजय vs वेस्टइंडीज, एंटीगुआ, 2021वानिंदु हसरंगा vs साउथ अफ्रीका, शारजाह, 2021नुवान तुषारा vs बांग्लादेश, सिलहट, 2024
करोड़ों देकर मुंबई ने खरीदा था
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में तुषारा को 4.80 करोड़ रुपये में अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. उनका एक्शन कुछ-कुछ श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा जैसा है. इसके उन्हें मुंबई का ‘न्यू मलिंगा’ कहा जा रहा है. मलिंगा मुंबई इंडियंस के लिए कई सालों तक खेले थे और टीम के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. तुषारा आगामी आईपीएल में भी ऐसे ही घातक गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों के लिए अच्छी-खासी मुश्किलें पैदा कर सकते हैं. इस बार मुंबई की टीम नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेलती नजर आएगी.
श्रीलंका ने जीती सीरीज
बांग्लादेश को उसी के घर में रौंद श्रीलंका ने 2-1 से टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम कर ली है. तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका ने 3 रन से जीता था. इसके बाद बांग्लादेश ने वापसी करते हुए मेहमान टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की. आखिरी मैच में श्रीलंका ने 28 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली. दोनों टीमों के बीच अब 3 मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
अमेरिका के जॉर्जिया में गिरफ्तार दो हरियाणा गैंगस्टर जल्द ही भारत वापस भेजे जाएंगे
चंडीगढ़: हरियाणा से दो गैंगस्टर्स, वेंकटेश गर्ग और भानू राणा को जॉर्जिया और संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रमशः…

