Uttar Pradesh

पीएम मोदी के “वेडिंग इन इंडिया” मुहिम का असर, काशी में इटालियन कपल ने रचाई शादी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वेडिंग इन इंडिया” मुहिम का असर अब दिखने लगा है. महाशिवरात्रि पर यूपी के वाराणसी में इटली के एक कपल ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और 7 जन्मों तक साथ निभाने का फैसला लिया. बताते चलें कि इटली के पाउले जहां पेशे से डॉक्टर है वहीं ग्राजिया योग की टीचर है .हालाकिं काशी में विदेशी जोड़ो की शादी कोई नई बात नहीं है. इसके पहले भी कई शादियां गंगा तट पर हुई हैं लेकिन हाल-फिलहाल में इसका क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है.

बता दें कि इटली के पाउले ने इटली की ही योग टीचर ग्राजिया के साथ शादी रचाई. ग्राजिया ने अपने गुरु भाई विजय बाजपेयी से हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद विजय बाजपेयी ने महाशिवरात्रि के दिन शादी की सलाह दी . इसके बाद दोनों ने सनातन रीति-रिवाज से शादी की. इस दौरान वेद मंत्र गूंजते रहे. वहीं ग्राजिया के गुरु भाई विजय ने उन्हें मंत्रों का अर्थ भी समझाया.

3 मार्च को हुई थी इटली में शादीदरअसल, पाउले और ग्राजिया बीते 10 सालों से एक-दूसरे के साथ रह रहे थे, लेकिन दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज और आस्था को देखने के बाद काशी में शादी रचाने की इच्छा जाहिर की. गौरतलब है कि 3 मार्च को दोनो ने इटली में ईसाई धर्म के मुताबिक शादी भी की थी. इसके बाद दोनों काशी आए और महाशिवरात्रि पर सनातन धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार उन्होंने दोबारा 7 फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए.

पद्मा देवी बनी ग्राजिया की मांइस अनोखी शादी में बनारस के स्थानीय लोगों ने इस इटालियन जोड़े की शादी की परंपरा का निर्वहन किया. जहां पद्मा देवी ने ग्राजिया को अपनी बेटी मानकर पाउले के सामने कन्यादान की रस्म अदा किया. वहीं पिता भी भूमिका में विजय कुमार दिखाई दिए. शादी के समय अक्षत ने ग्राजिया का भाई बन कर लावा परछाई की रस्म को पूरा किया. पाउले के पिता के रूप में रमेश कुमार इस शादी में शरीक हुए. इस अनोखी शादी के दौरान हर हर महादेव के जयघोष भी गूंजते रहे.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 18:23 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 13, 2025

टिप्स और ट्रिक्स: खटमल भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स, रातों की बेचैनी होगी दूर; फिर झटपट आ जाएगी नींद – उत्तर प्रदेश समाचार

खटमल भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स, रातों की बेचैनी होगी दूर खटमल अक्सर रात में इंसान…

Scroll to Top