Uttar Pradesh

बदलते मौसम में कहीं बीमार ना हो जाएं रामलला, मधु-पर्क से कराया जा रहा स्नान



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : मार्च का महीना लगभग एक तिहाई बीत गया है. मार्च का महीना शुरू होते ही होली का हुड़दंग और गर्मी का अहसास लोगों को होने लगता है. लेकिन इस बार का मौसम कुछ अजीब दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, मार्च महीने में रात में गर्मी होगी तो वहीं दिन का तापमान सामान्य रहेगा. मौसम के इस अजीब खेल का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. बदलते मौसम में रामलला बीमार न हों, इसलिए उनकी नित्य सेवा में कुछ बदलाव किए गए हैं.

बदलते मौसम में रामलला का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. रामलला को इन दिनों पंचामृत की बजाय मधु-पर्क से स्नान कराया जा रहा है. भोग में उन्हें मौसमी फल, केसर युक्त दूध व ड्राई फ्रूट्स दिए जा रहे हैं. रामलला को सुबह 4 बजे नित्य स्नान कराया जाता है. पहले रामलला को पंचामृत से स्नान कराया जाता था लेकिन अब मधु-पर्क से स्नान कराया जा रहा है .

राजसी ढंग से रामलला की सेवाराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के अनुसार इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है, रामलला कहीं बीमार न हो जाएं, इसलिए उनका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सुबह सबसे पहले उन्हें मधु-पर्क से स्नान कराया जा रहा है. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद माना जाता है कि उनमें प्राण हैं. राममंदिर में रामलला पांच साल के बालक के रूप में विराजमान हैं. वे राजकुमार भी हैं, ऐसे में रामलला की नित्य सेवा बालक के रूप में राजसी ढंग से की जाती है.

कब-कब लगाया जाता है रामलला को भोगआचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि रामलला को सुबह 6:30 बजे शृंगार आरती के बाद रबड़ी, किशमिश, बादाम आदि का भोग लगाया जाता है. 9 बजे रामलला को बाल भोग कराया जाता है. इसमें केसर, मखाना, मिश्रित दूध का भोग लगता है. दोपहर 12 बजे राजभोग अर्पित किया जाता है. इसमें कई प्रकार के व्यंजन होते हैं. रात में भी रामलला को लगभग इसी तरह का भोग लगाया जाता है. पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि चूंकि अब ठंड लगभग खत्म है इसलिए रामलला को रजाई के बजाय पशमीना शॉल ओढ़ाई जा रही है.
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 17:34 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Scroll to Top