Uttar Pradesh

हॉस्टल के 100 छात्रों की अचानक तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप, अस्पताल में भर्ती-100 students of greater noida west hostel fell ill due to food poisoning hospitalised – News18 हिंदी



ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर आ रही है. यहां हॉस्टल का खाना खाने के बाद 100 छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में छात्रों को पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया. पुलिस विभाग ने खाद्य विभाग को सूचित कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक फूड पॉइजनिंग का यह मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके के आर्यन रेसीडेंसी और लॉयड हॉस्टल का का है. शुक्रवार रात को हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने मेस का खाना खाया था. तकरीबन रात 9.30 बजे के आसपास लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. अचानक बड़ी संख्या में छात्रों की तबीयत बिगड़ने से हॉस्टल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मायावती का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP, किसी भी गठबंधन से किया इनकार

खाना खाने के बाद बिगड़ी छात्रों की तबीयतछात्रों को खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी थी. ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, सभी की हालत खतरे से बाहर है. कुछ को प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया, तो वहीं कुछ छात्रों का इलाज जारी है. मामले की जानकारी पर पुलिस विभाग की टीम ने खाद्य विभाग की टीम को घटना की सूचना दे दी. इसके बाद से खाद्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है.

शिवरात्रि वाली रात की घटनाघटना में हॉस्टल के संचालक पर गलत खाना परोसने के आरोप लगाए गए हैं. शुक्रवार की रात को शिवरात्रि में व्रत का खाना परोसा गया था. जिसे खाने के बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. घटना की खबर जब छात्रों की परिवारों की लगी, तो उनके अभिभावक भी परेशान हो गए. सभी ने बच्चों से बातकर उनका हाल जाना.
.Tags: Greater Noida Latest News, Greater noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 11:13 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top