India vs England, Dharamshala Test: पहले दिन गेंदबाजों के जादू के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. धर्मशाला टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा. इंग्लैंड के 218 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव (27 रन) और जसप्रीत बुमराह (19 रन) दिन के अंत तक बल्लेबाजी करते रहे. भारत की कुल बढ़त 255 रन की हो गई है. ऐसे में अगर तीसरे दिन भी भारतीय स्पिनर्स पहली पारी जैसा कमाल दिखाने में कामयाब रहे तो भारत यह मैच तीन दिन में ही अपने नाम कर लेगा.
रोहित-गिल ने जड़े शतकदूसरे दिन की खेल की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बल्लेबाजी से हुई. 83 रन से पीछे रहते हुए भारत को गिल और रोहित ने बढ़त तक पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने दिन के पहले सेशन में कोई नुकसान नहीं होने दिया और शतक जमा दिए. हालांकि, लंच के तुरंत बाद दोनों ही बल्लेबाज आउट हो गए. रोहति ने 162 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल ने 150 गेंदों का सामना किया और 5 छक्के-12 चौकों के साथ 110 रन बना दिए.
सरफराज-पडिक्कल ने जमाई फिफ्टी
रोहित-गिल के आउट होने से भारत की पारी लड़खड़ाई जरूर, लेकिन सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने फिर शानदार पार्टनरशिप कर भारत की बढ़त को और मजबूत किया. सरफराज 56 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डेब्यू टेस्ट खेल रहे पडिक्कल ने फिफ्टी जमाई. हालांकि, अर्धशतक लगाने के बाद वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और 65 रन के निजी स्कोर पर उन्हें शोएब बशीर ने आउट कर दिया. इसके बाद भारत के 3 विकेट जल्दी गिरे, लेकिन दिन के आखिरी सेशन में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की जोड़ी ने भारत को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और स्टंप्स तक नाबाद रहे. कुलदीप 27 रन और बुमराह 19 रन से आगे तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे.
तीसरे दिन ही भारत को मिलेगी जीत?
मैच के मौजूदा हालात देखें तो भारत का पलड़ा भारी है. भारत 255 रन की बढ़त ले चुका है. तीसरे दिन भारत की नजरें बड़ी लीड को और बड़ी करने पर होंगी. पहली पारी में भारत ने इंग्लैंड को 218 रन पर ऑलआउट कर दिया था. अगर भारतीय फिरकी दूसरी पारी में भी कमाल दिखाने में कामयाब रहती है तो इंग्लैंड तीसरे ही दिन इस मैच में पारी से हार सकता है. बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी दो सेशन में ही खत्म हो गई थी. कुलदीप यादव 5 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था. इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज शोएब बशीर रहे हैं, जिन्होंने 4 विकेट झटके हैं. वहीं, टॉम हार्टली को 2, जबकि एंडरसन और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला है.
Bangladeshi fishing boats caught for engaging in ‘illegal fishing activities’ in India’s Exclusive Economic Zone
This apprehension underscores the ICG’s steadfast commitment to safeguarding India’s maritime interests, preventing illegal fishing, and ensuring the…

