Sports

watch ben stokes unbelievable delivery clean bowled rohit sharma india vs england dharamsala test | WATCH: महीनों बाद स्टोक्स ने फेंकी पहली गेंद, चारों खाने चित हुए रोहित; स्टंप्स चीरती हुई निकल गई बॉल



Stokes Bowled Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला में गेंदबाजों का बेहतरीन तरीके से सामना करते हुए शतक जड़ दिया. उन्होंने 154 गेंदों में अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया. इस सीरीज में उनका यह दूसरा शतक रहा. मैच के दूसरे दिन रोहित उस समय यकीन नहीं कर सके, जब बेन स्टोक्स ने महीनों बाद पहली गेंद फेंकी और सीधा स्टंप्स में जा घुसी. एक बार को तो रोहित समझ ही नहीं सके कि ये हुआ कैसे. स्टोक्स की पहली ही गेंद इतनी सटीक लाइन-लेंथ पर थी कि रोहित जैसे घातक बल्लेबाज के पास इसका कोई जवाब नहीं था.
स्टोक्स को करनी पड़ी गेंदबाजी…
दूसरे दिन का पहला सेशन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपने नाम किया. पहले दिन स्टंप्स तक नाबाद रहने वाले रोहित और गिल ने दूसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. इन दोनों बल्लेबाजों ने ही शतक ठोक दिया. जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और टॉम हार्टली भी इन दोनों बल्लेबाजों के आगे बेसर साबित हो रहे थे. लंच तक भारत ने 264 रन बना लिए थे. रोहित 102 रन और शुभमन गिल 101 रन बनाकर नाबाद थे. कप्तान स्टोक्स ने लंच के तुरंत बाद खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित भी हुआ. बता दें कि स्टोक्स इससे साल 2023 में जून के बाद से गेंदबाजी नहीं की थी. बीते दिनों उनका ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद गेंदबाजी न करने की सलाह दी गई थी.
महीनों बाद फेंकी पहली गेंद और…
लंच के बाद रोहित और गिल ने फिर बल्लेबाजी करना शुरू किया. महीनों से गेंदबाजी से दूर स्टोक्स रोहित को ओवर की पहेली गेंद फेंकने के लिए तैयार थे. स्टोक्स ने खुद भी नहीं सोचा होगा कि पहली ही गेंद ऐसी होगी. उन्होने ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ पर गेंद फेंकी, जिसे रोहित शर्मा ने खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधा स्टंप्स में जा घुसी. इस नजारे को देख रोहित एक बार तो को यकीन ही नहीं कर पाए. इसका वीडियो भी सामने आया है.
— JioCinema (@JioCinema) March 8, 2024
भारत की पकड़ मजबूत
पहले दिन गेंदबाजों के जादू के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. धर्मशाला टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा. इंग्लैंड के 218 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव (27 रन) और जसप्रीत बुमराह (19 रन) दिन के अंत तक बल्लेबाजी करते रहे. भारत की कुल बढ़त 255 रन की हो गई है. ऐसे में अगर तीसरे दिन भी भारतीय स्पिनर्स पहली पारी जैसा कमाल दिखाने में कामयाब रहे तो भारत यह मैच तीन दिन में ही अपने नाम कर लेगा.



Source link

You Missed

कौन है वह IAS,जिस पर MLA ने ताना मुक्का,IPS को भी मार चुके हैं थप्पड़
Uttar PradeshSep 21, 2025

अमरोहा में लगा 5 किलोमीटर लंबा भीषण जाम, रायबरेली में रेप के आरोपी को 10 साल की सजा, पढ़ें यूपी की अहम खबरें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध, हादसों और प्रशासनिक कार्रवाइयों से जुड़ी आज की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए…

Indian Embassy in US issues Helpline Number Amid H-1B Visa Fee Hike
Top StoriesSep 21, 2025

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि के बीच हेल्पलाइन नंबर जारी किया है

वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही-1बी वीजा आवेदनों पर वार्षिक शुल्क के रूप में 1 लाख…

यह चुनाव नहीं, ‘धर्मयुद्ध’ है! महागठबंधन पर नित्यानंद राय का वार
Uttar PradeshSep 21, 2025

चेहरे पर काले धब्बों से ऐसे पाएं छुटकारा, अपनाएं ये आसान तरीके, चेहरे पर आ जाएगी ग्लोइंग।

त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक तरीके सबसे सुरक्षित और असरदार होते हैं। इनमें से एक तरीका है…

Scroll to Top