Sports

shubman gill father statement on his batting order after he hits ton in dharamshala also added pujara name | Shubman Gill: शुभमन ने ठोका शतक फिर भी बैटिंग पोजीशन से खुश नहीं पिता, पुजारा का नाम लेकर दिया बड़ा बयान



Shubman Gill Father Statement: धर्मशाला में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल ने गजब की बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाते हुए 110 रन की पारी खेली। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर बड़ी पार्टनरशिप की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अब उनके पिता ने एक बयान दिया है, जिसमें वह शुभमन के बैटिंग ऑर्डर से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है कि गिल को ओपनिंग ही करनी चाहिए.
12 पारियों के बाद बनाया था बड़ा स्कोर
शुभमन गिल के पहले कोच और पिता लखविंदर ने कहा कि गेंदबाजों को फिर बाहर निकलकर खेलने से वह टेस्ट क्रिकेट में रन बना रहा है, लेकिन उन्हें उसका तीसरे नंबर पर खेलने का फैसला पसंद नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद शुभमन पर दबाव बढ़ गया था, क्योंकि वह 12 पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके थे और आक्रामक खेल नहीं दिखा पा रहे थे. गिल ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में शतक जमाकर आलोचकों को करारा जबाव दिया था. ओपनिंग बल्लेबाजी से तीसरे नंबर पर उतरने के बाद यह उनकी पहली बड़ी पारी थी. इस बैटिंग पोजीशन को लेकर अब  उनके पिता ने बयान दिया है.
बल्लेबाजी पर दिया बयान
शुभमन के पिता ने कहा, ‘बाहर निकलकर खेलने से काफी फर्क पड़ा. वह ऐसा नहीं कर रहा था जिससे दबाव बन गया था. वह अंडर 16 के दिनों से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को बाहर निकलकर खेलता आया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब आप अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेलते हैं तो दिक्कत होती है. पूरा खेल आत्मविश्वास का है. एक बार अच्छी पारी खेलने के बाद आप लय में आ जाते हैं. वह अंडर 16 दिनों से काफी रन बना रहा है.’ 
बैटिंग पोजीशन को लेकर बोले पिता
मोहाली में घर पर होने पर शुभमन को ट्रेनिंग देने वाले लखविंदर ने कहा कि वह तीसरे नंबर पर उतरने के उसके फैसले से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘उसे पारी का आगाज ही करना चाहिए. जब आप ड्रेसिंग रूम में लंबे समय तक बैठते हैं तो दबाव बढता है. तीसरा नंबर ना तो पारी की शुरूआत का है और ना ही मध्यक्रम का. इसके अलावा उसका खेल ऐसा नहीं है. यह क्रम चेतेश्वर पुजारा के अनुकूल है जो रक्षात्मक खेलता है.’ हालांकि, उन्होंने कहा, ‘मैं उसके फैसलों में दखल नहीं देता. वह इतना बड़ा है कि अपने फैसले ले सकता है. जब वह टीनएजर था, तब मैं उसके फैसले लेता था.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

पत्रकार ने कश्मीर और PoK की कर दी तुलना, बताई ऐसी बातें, जानकर आपको होगा गर्व
Uttar PradeshNov 5, 2025

सुपर कंप्यूटर से बदलेगी सीएसजेएमयू की तस्वीर, अब पढ़ाई और रिसर्च होगी तेज

कानपुर में तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी छलांग, सीएसजेएमयू में सुपर कंप्यूटिंग हब की स्थापना कानपुर में छत्रपति…

Scroll to Top