Uttar Pradesh

महाशिवरात्रि पर संगम तट बना ऐसा मॉडल कि सब जोड़ने लगे हाथ, जानें क्‍या है खासियत-mahashivratri 2024 magh mela end on march 8 Sangam kedarnath model everyone started joining hands know what is special – News18 हिंदी



प्रयागराज. संगम की रेती पर लगे माघ मेले में महाशिवरात्रि के मौके पर संगम तट पर 12 ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा केदारनाथ का बिस्कुटों से मॉडल तैयार किया गया है. संगम के किनारे बिस्कुटों से बनाया गया केदारनाथ मंदिर का यह मॉडल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मंदिर के मॉडल को दो हजार बिस्किट से तैयार किया गया. इसे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के फाइन आर्टस डिपार्टमेंट के स्टूडेंट अजय गुप्ता और उनकी टीम ने चार दिनों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया.

कलाकार अजय गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड के केदारनाथ का मंदिर बारह ज्योतिर्लिंग और चार धामों में एक है. इसे भगवान भोलेनाथ का बड़ा तीर्थ स्थल कहा जाता है. मान्यता है कि बेहद सौभाग्यशाली लोग ही वहां दर्शन कर पाते हैं. प्रयागराज में महाशिवरात्रि के मौके पर केदारनाथ के इसी मंदिर के स्वरूप को बिस्किटों से बनी आकृति के जरिए दिखाया गया. बिस्कुट से बने केदारनाथ मंदिर के मॉडल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग संगम तट पर पहुंचे थे.

ऐसा मॉडल ही पहली बार देखा, कला को प्रणाम कर रहे श्रद्धालुइस मॉडल को देखने पहुंचे लोगों का कहना था कि उन्होंने बिस्कुट के जरिए केदारनाथ मंदिर के स्वरूप को पहली बार देखा है. श्रद्धालु बरखा श्रीवास्तव ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह महाशिवरात्रि के मौके पर माघ मेले में संगम तट पर बाबा केदारनाथ के मंदिर के मॉडल के दर्शन कर पा रहे हैं. इस मौके पर मंदिर के आकृति के सामने शंखनाद कर आरती भी की गई और देश दुनिया में सुख समृद्धि कायम रहने की प्रार्थना भी की गई.

बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे शिवभक्‍तइस मौके पर न केवल हिंदू बल्कि गंगा जमुना तहजीब वाले संगम के शहर प्रयागराज में मुस्लिम धर्म के लोगों ने भी यहां पर पहुंचकर न केवल मत्था टेका बल्कि त्रिपुंड लगाकर बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद भी लिया.

माघ मेला प्रशासन ने की संगम के घाटों पर विशेष तैयारीवहीं माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि के लिए माघ मेला प्रशासन ने तैयारी पूरी होने का दावा किया है. महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के लिए संगम के घाटों पर विशेष तैयारी की गई है. जल पुलिस और गोताखोर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा डीप वाटर बैरिकेटिंग भी की गई है. महाशिवरात्रि के पर्व पर भी संगम तट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. माघ मेले के सभी इंट्री गेटों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

लाखों श्रद्धालुओं के संगम में आस्था की डुबकी लगाने की उम्मीदस्नान के लिए आने वाले यात्रियों के अलग से इंतजाम किया गया है. हालांकि माघी पूर्णिमा के साथ ही कल्पवासी और साधु संत भी लौट जाते हैं. महाशिवरात्रि के पर्व तक माघ मेले में कुछ संस्थाएं और साधु संत ही मौजूद रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के संगम में आस्था की डुबकी लगाने की उम्मीद है.
.Tags: Allahabad news, Kedarnath, Kedarnath Temple, Mahashivratri, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj News Today, Prayagraj Sangam, Sangam nagriFIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 22:07 IST



Source link

You Missed

3 killed, more than 120 evacuated in 24 hours as rains batter parts of Maharashtra
Top StoriesSep 16, 2025

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश से 24 घंटे में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

महर्षि चतुरपाति संभाजीनगर, जलना, बीड और नांदेड के 41 राजस्व क्षेत्रों में मंगलवार को 65 मिमी से अधिक…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

औषधीय गुणों का ‘बाप’ है भगवान शिव का ये प्रिय पौधा, अस्थमा-खुजली में लाभदायक, जानें कैसे करें इसका सेवन – उत्तर प्रदेश समाचार

धतूरा के औषधीय गुण: आयुर्वेद में कई ऐसे पौधे हैं जो गंभीर बीमारियों में लाभदायक होते हैं। इन्हीं…

SC Junks Plea to Bring Political Parties Under POSH Ambit
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पॉलिटिकल पार्टियों को पीओएसएच के दायरे में लाने की मांग को खारिज कर दिया

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को सेक्सुअल…

Scroll to Top