Sports

‘उनकी कप्तानी में..’ BCCI अध्यक्ष की दो टूक, गिनाईं कप्तान स्टोक्स की गलतियां Hindi News



IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट में पहले दिन टीम इंडिया का जलवा देखने को मिला. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार तरीके से गेंदबाजी कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया. वहीं, इंग्लैंड की टीम यह करने में नाकामयाब रही. बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी के बारे में खरी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में अपने विचार साझा किए और उनकी तारीफ की है. 
वे आक्रामक रहे हैं- रोजर बिन्नीपीटीआई से बातचीत में रोजर बिन्नी ने कहा, ‘खैर, बेन स्टोक्स की कप्तानी में अब तक वह अधिक आक्रामक रहे हैं. मुझे लगता है कि कुछ टेस्ट मैचों में उनकी हार का कारण यही है. मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय स्पिर्स का सामना करना और बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करना, न कि इतना आक्रामक होना और इधर-उधर घूमना.’
रोहित शर्मा की कर दी तारीफ
रोजर बिन्नी ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रोहित ने रणनीतिक कौशल दिखाया. उसे पता था कि उसे क्या करना है और उसने अपने गेंदबाजों से वह कराया.’ इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में जीत के साथ आगाज किया लेकिन उसके बाद से लगातार हारती गई. आखिर ऐसा क्या बदल गया था. यह पूछने पर बिन्नी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड ने अपनी रणनीति बदली. वे पहले टेस्ट की ही तरह आक्रामक खेलते रहे. मुझे लगता है कि रोहित ने अधिक संयम बरता क्योंकि एक समय पहले टेस्ट में जीत के करीब पहुंचकर उसने गंवाया. अगले दो टेस्ट में संयम के साथ खेलकर उसने जीत दर्ज की.’
पहले दिन पीछे रहा इंग्लैंड
कुलदीप के पंजे और अश्विन के 4 विकेट की बदौलत इंग्लैंड की टीम महज 218 के स्कोर पर सिमट गई. जवाबी कार्यवाही में टीम इंडिया ने दमदार शुरुआत की. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया. पहले दिन के खेल तक टीम इंडिया ने 135 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 52 रन पर नाबाद हैं जबिक जायसवाल ने 57 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. 



Source link

You Missed

India sends urgent relief to quake-hit Afghanistan, assures more aid
Top StoriesNov 3, 2025

अफगानिस्तान में भूकंप के प्रभावित क्षेत्रों को त्वरित सहायता भेजते हुए भारत ने और सहायता का आश्वासन दिया है।

अफगान विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 15 टन की खाद्य आपूर्ति दी है, जिसके बाद आवश्यक दवाओं…

J&K CM Omar Abdullah’s lawyer sons get Pulwama youth's detention under PSA quashed by HC
Top StoriesNov 3, 2025

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह के वकील बेटों ने पुलवामा युवक की पीएसए के तहत हिरासत को हाईकोर्ट से रद्द कराया

श्रीनगर: मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने राज्य की बहाली के बाद stringent पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) को समाप्त करने…

Scroll to Top