Uttar Pradesh

Rape of female patient in amu jn medical college accused arrested upas



अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिविर्सटी (AMU) के जेएन मेडिकल कॉलेज (JN Medical College) में एक महिला मरीज के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला मरीज की मदद के नाम पर बाहरी युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जेएन मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बाथरूम में युवक को रंगे हाथ दबोचा है. घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया और जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
बता दें, सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एक महिला मरीज के साथ एक बाहरी युवक के द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक करीब बीते तीन माह पूर्व अलीगढ़, आरपीएफ द्वारा एक महिला मरीज को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज के रिकवरी वार्ड में चल रहा था.
आरोपी युवक महिला की मदद करने के लिए रोजाना वार्ड में आया करता था. थोड़ी देर के लिए वार्ड से महिला अचानक गायब हो गई तो सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इधर-उधर महिला को तलाशना शुरू कर दिया. जैसे ही सुरक्षाकर्मी बाथरूम की तरफ पहुंचा तो देखा आरोपी युवक महिला के साथ बलात्कार कर रहा था. सिक्योरिटी गार्ड ने बाथरूम से पीड़ित महिला मरीज के साथ रंगे हाथ बलात्कार करते हुए आरोपी को पकड़ा है.
घटना के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जिसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई. सीओ अलीगढ़ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के प्रॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

IndiGo flight disruptions ease, cancellations drop to 650 on Sunday; 'step by step we're getting back,' says CEO
Top StoriesDec 8, 2025

इंडिगो की उड़ानों में बाधाएं कम हुईं, रविवार को 650 रद्द होने के बाद भी ‘कदम-दर-कदम हम वापस आ रहे हैं,’ सीईओ ने कहा

इंडिगो के उड़ान भरने के बंद होने के मामले में अब सरकारी कार्रवाई तेज हो गई है। इंडिगो…

Scroll to Top