Sports

yashasvi jaiswal can break brendon mcCullum ben stokes big record of sixes in test cricket ind vs eng | Yashasvi Jaiswal: ताबड़तोड़ छक्के ठोकने वाले यशस्वी फिर करेंगे कमाल! अबकी बार स्टोक्स-मैकुलम का नंबर



Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में घातक बल्लेबाजी कर रहे युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक और बड़ा रिकॉर्ड नाम करने के मुहाने पर हैं. वह धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले सीरीज के 5वें मैच में छक्कों का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड ब्रैंड मैकुलम के नाम है. उन्होंने 2014 में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 7 मार्च से होने वाले धर्मशाला टेस्ट मैच में मैकुलम का यह रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है.
मैकुलम का टूट सकता है रिकॉर्डजायसवाल ने 2024 में महज दो महीने के अंदर अब तक 23 छक्के टेस्ट मैचों में लगाए हैं. इस साल भारत को काफी अधिक टेस्ट मैच खेलने हैं. युवा बाएं हाथ का यह बल्लेबाज एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है. इस मामले में इंग्लैंड टेस्ट तीन के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 2014 में 33 छक्के टेस्ट मैचों में जड़े थे. वहीं, मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स दूसरे नंबर पर हैं. स्टोक्स ने 2022 में 26 छक्के ठोके थे. यशस्वी जिस तरह की फॉर्म में हैं, वह मैकुलम का रिकॉर्ड धर्मशाला टेस्ट मैच में ही तोड़ सकते हैं.
एक ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज (टेस्ट मैचों में)
ब्रेंडन मैकुलम (2014 में 33 छक्के) बेन स्टोक्स (2022 में 26 छक्के)यशस्वी जायसवाल (2024 में अब तक 23 छक्के)*एडम गिलक्रिस्ट (2005 में 22 छक्के) वीरेंद्र सहवाग (2008 में 22 छक्के) ऋषभ पंत (2022 में 21 छक्के)
राजकोट टेस्ट की एक पारी में ठोके थे 12 छक्के
बता दें कि राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 12 छक्के ठोके थे. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम के एक टेस्ट इनिंग में लगाए छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी की. अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कमाल किया था. राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 214 रन बनाए थे. इस पारी में 14 चौके भी शामिल रहे. भारत ने यह टेस्ट 434 रन से अपने नाम किया था. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

Scroll to Top