Uttar Pradesh

10 साल के प्यार का दुखद अंत! लेखपाल भाई ने दिया धोखा तो प्राइमरी टीचर ने किया सुसाइड



शाश्वत सिंह/झांसी: झांसी में प्यार में धोखा खाने के बाद एक प्राइमरी की शिक्षिका ने सुसाइड कर लिया. बेहोशी की हालत में प्राइमरी की शिक्षिका को झांसी मेडिकल कालेज लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि 10 साल तक चलने वाला प्रेम जब परवान नहीं चढ़ पाया तो शिक्षिका ने यह कदम उठा लिया. शिक्षिका सुबह घर से बाजार गई. वहां से उसने कुछ दवाई खरीदी. दवाई खाकर सो गई. घर के लोगों को जब शंका हुई तो पता चला की शिक्षिका अब इस दुनिया में नहीं रही.

परिवार के लोगों का आरोप है कि शिक्षिका का एक लेखपाल से पिछले 10 साल से अफेयर चल था. इसके बावजूद उसने कहीं और शादी कर ली. यह दुख सुमन नहीं झेल पाई और डिप्रेशन में चली गई.

लेखपाल नहीं करने दे रहा था सुमन को शादीमृतका की बहन किरण ने बताया कि सुमन टीचर थी. वह बाजार से कोई दवा लेकर आई और खाकर सो गयी. आधे घंटे बाद उल्टियां करने लगी और इस दौरान सुमन ने बताया कि उसने सल्फास खा लिया. सुमन को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन थोड़ी ही देर में पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. सुमन का प्रह्लाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेखपाल प्रह्लाद सिंह खुद शादी कर चुका था लेकिन सुमनलता से संपर्क में था. वह मिलता भी था और बात भी करता था. सुमन उसी की वजह से डिप्रेशन में थी. उसने अपनी शादी कर ली थी लेकिन सुमन को शादी नहीं करने दे रहा था.

बुआ का बेटा था लेखपालझांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र की भट्टागांव निवासी सुमनलता 2 साल पहले सरकारी टीचर के तौर पर नियुक्ति हुई थी. उसका 2015 में लेखपाल बने प्रह्लाद से पिछले 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुमनलता घर वालों से छिपकर लेखपाल से मिलकर शादी के सपने देखा करती थी. लेकिन परिजन इस शादी से इंकार कर रहे थे. इनकार का कारण दोनो का रिश्ते में भाई बहन होना बताया जा रहा है.

6 महीने पहले हुई थी लेखपाल की शादीलगभग 6 महीने पहले लेखपाल ने किसी और से शादी कर ली. शादी के बाद भी लेखपाल सुमन से यह वादा करता रहा की वह उससे शादी कर लेगा. सीओ सिटी राजेश कुमार राय ने बताया कि शिक्षिका और लेखपाल में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग था. लेखपाल की शादी होने के बाद शिक्षिका आहत होकर ख़ुदकुशी कर ली है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Crime in uttar pradesh, Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 21:01 IST



Source link

You Missed

Three suspected criminals caught after police encounter in west Delhi
Top StoriesOct 25, 2025

दिल्ली के पश्चिमी भाग में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो .32 बोर पिस्टल, चार लाइव कार्ट्रिज और पांच खाली…

Messi, Argentina’s Kerala visit postponed as FIFA approval stuck, sponsors eye March 2026 window
Top StoriesOct 25, 2025

मेसी, अर्जेंटीना के केरला दौरे को फिर से टाल दिया गया है, क्योंकि फीफा की मंजूरी अटकी हुई है, और स्पॉन्सर्स मार्च 2026 के खिड़की की ओर देख रहे हैं।

केरल की मेस्सी की मेजबानी की उम्मीदें टूट गईं, लेकिन भारत अभी भी मेस्सी के दीवानों का सामना…

Messi and Argentina’s Kerala visit postponed as FIFA approval stuck, sponsors say new date soon
Top StoriesOct 25, 2025

मेस्सी और अर्जेंटीना की केरल यात्रा फिर से टल गई क्योंकि फीफा की मंजूरी अटक गई, स्पॉन्सर्स ने कहा कि जल्द ही नई तारीख होगी

केरल में फीफा की मंजूरी के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज शुक्रवार रात में जमा कर दिए गए हैं।…

Scroll to Top