Uttar Pradesh

पति की मौत के बाद महिला ने ऐसे संभाली जिम्मेदारियां, आज पूरा शहर है उनके खाने का दीवाना



सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: यह कहानी उस महिला की है जिसने आज से 5 साल पहले कभी घर की चौखट भी नहीं लांघी थी. लेकिन आज यह महिला अपना और अपने बच्चों का पेट पालने के लिए पहले लोगों का पेट भरने का काम करती है. दो वक्त की रोटी के लिए यह महिला खाने का ठेला लगाकर बच्चों का पालन पोषण कर रही है.

शाहजहांपुर के मोहल्ला सदर बाजार की रहने वाली रेनू कश्यप के पति की आज से 5 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई. पति की मौत के बाद रेनू को घर चलाने के लिए तमाम तरीके की मुश्किलें आने लगी. घर में अकेले कमाने वाले सदस्य रेनू के पति जब नहीं रहे तो रेनू के सामने अपना और अपने तीन बच्चों के पेट का सवाल मुंह बाए खड़ा हो गया. रेनू ने बताया कि पति की मौत के बाद कुछ समझ में नहीं आ रहा था. वह खुद को अकेला समझ रही थी. लेकिन बाद में लोगों ने हिम्मत दी और अपना काम करने की सलाह दी.

पति के काम को बढ़ाया आगेरेनू ने बताया कि उनके पति भी ठेला लगाकर छोले-पूरी और छोले-भटूरे बेचने का काम किया करते थे. रेनू ने भी अपने पति के ही काम को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा. इसके बाद रेनू ने सदर बाजार में ठेला लगाकर खाना बेचने का काम शुरू किया. आज रेनू अपने पैरों पर खड़ी हो गई हैं. रेनू की कमाई से दो बेटों और बेटी को अच्छे से पढ़ाई कर रही हैं,

महिला का बाजार में काम करना मुश्किलरेनू बताया कि महिला होने के चलते बाजार में अकेले काम कर पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा था. जिसके चलते उनका बड़ा बेटा देव उनके साथ काम में हाथ बटाता है. रेनू और उसका बेटा देव सुबह 6 घर से ठेला लेकर निकलते हैं. सदर बाजार में सड़क किनारे ठेला लगाकर दोपहर 2 तक मां-बेटा खाना बेचते हैं.

रेनू के हाथ में है गजब का जादूरेनू के हाथ में गजब का जादू है. रेनू अपने ठेले पर छोले-भटूरे, छोले-पूरी और कचौड़ी बनाकर बेचते हैं. रेनू 3 से 4 तरीके की सब्जी, रायता, अचार और सलाद भी खाने के साथ परोसती हैं जो कि लोगों को खूब पसंद आता है.
.Tags: Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 16:46 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

तीन दिन का पैकेज 2 लाख! फिर भी कमरे फुल, क्रूज बुकिंग भी 15 गुना बढ़ी, काशी में होटल के दामों ने लंदन-दुबई को भी पीछे छोड़ा

वाराणसी की पर्यटन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूस्ट, होटल और क्रूज की बुकिंग तीन से चार गुना बढ़ गई…

Pawan Kalyan Stresses Quality, Zero Irregularities for Rs.2000 Cr SASCI funds for Rural Roads
Top StoriesNov 4, 2025

पवन कल्याण ने 2000 करोड़ रुपये के SASCI के ग्रामीण सड़कों के लिए 2000 करोड़ रुपये के निधि के लिए गुणवत्ता और शून्य अनियमितताओं पर जोर दिया।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए विशेष सहायता…

TMC slams EC’s special voter list revision as ‘con job’; exercise begins in 12 states, UTs
Top StoriesNov 4, 2025

टीएमसी ने ईसी की विशेष मतदाता सूची की समीक्षा को ‘कॉन जॉब’ करार दिया; 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभियान शुरू हो गया है।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की विशेष गहन समीक्षा (SIR) मतदाता सूची की शुरुआत मंगलवार को नौ राज्यों और…

Scroll to Top