Uttar Pradesh

If you play Holi with these colors then the glow of the skin will remain intact – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: इस बार होली केमिकल रंगों से नहीं बल्कि हर्बल रंगों से खेल कर देखिए. ये रंग आपके होली के जश्न में भंग नहीं डालेंगे और ना ही आपको होली खेलने के बाद किसी तरह का पछतावा होगा. हर्बल रंगों को खरीदने के लिए सबसे अच्छा मौका है अवध शिल्पग्राम में चल रहा दिव्य अनुभूति मेला जहां पर प्रयास ट्रस्ट की ओर से दिव्यांग अनीता शुक्ला ने हर्बल रंगों की प्रदर्शनी लगाई है.

अनीता शुक्ला ने बताया कि इन रंगों को उन्होंने अमरूद, नींबू और पालक के पत्तों से बनाया है. सबसे पहले इन रंगों को बनाने के लिए अलग-अलग फलों और सब्जियों के पत्ते लिए गए. उनको धोकर धूप में सुखाया गया. फिर मिक्सी में पीसकर उनको तैयार किया गया है. खुशबू के लिए इसमें चंदन और कपूर भी पीसकर डाला गया है. उन्होंने बताया कि इन रंगों में किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं है. इसमें मैदा और आटा भी मिलाया गया है. इस वजह से इन रंगों से अगर कोई होली खेलेगा तो उसकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा. आंखों में भी जाने से ये रंग कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, बल्कि ये रंग आपकी त्वचा को और बेहतर कर देंगे और आपके होली के जश्न को भी फीका नहीं पड़ने देंगे.

बेहद सस्ते हैं हर्बल रंगअनीता शुक्ला ने बताया कि इन रंगों की कीमत बहुत कम रखी गई है, क्योंकि पूरी तरह से नेचुरल है इसीलिए उनकी कीमत सिर्फ 40 रुपए से लेकर 80 रुपए तक रखी गई है.

खरीदने के लिए पहुंचे यहांअगर आप इन हर्बल रंगों को खरीदना चाहते हैं तो अवध शिल्पग्राम पहुंच सकते हैं, जोकि शहीद पथ पर है. वहां पर दिव्य अनुभूति मेला चल रहा है, जोकि सिर्फ 4 मार्च तक चलेगा. ऐसे में सिर्फ दो दिन आपके पास बचे हैं, इन रंगों को खरीदने के लिए. ना करें देरी सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक आप किसी भी वक्त यहां जा सकते हैं.

.Tags: Holi, Local18FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 16:01 IST



Source link

You Missed

Muslim cleric booked over alleged ‘anti-national’ activities, foreign funding violations
Top StoriesNov 3, 2025

मुस्लिम क्लर्क के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय’ गतिविधियों और विदेशी फंडिंग उल्लंघन के आरोपों पर केस दर्ज

अधिकारियों ने विदेशी योगदानकर्ताओं से आने वाले संदिग्ध प्रवाह को ट्रेस किया जो इन एनजीओ के जुड़े कई…

Tigers Move Closer to Mysuru as Prey Abundance Lures Them Out of Forests
Top StoriesNov 3, 2025

बाघ मैसूर के करीब आ रहे हैं क्योंकि शिकार की अधिकता वनों से उन्हें बाहर निकाल रही है

बेंगलुरु: बैंडीपुर राष्ट्रीय उद्यान से बढ़ते हुए बाघ बढ़ते हुए पड़ोसी किसानों के खेतों और गांवों में जा…

Scroll to Top