Uttar Pradesh

नोएडा में एक ही ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो और रैपिड रेल, बनेंगे इतने स्टेशन, जानिए पूरा रूट



नोएडा. नोएडा में प्रदेश का पहला ऐसा ट्रैक तैयार किया जाएगा, जिस पर मेट्रो और रैपिड रेल दोनों एकसाथ चलेगी. इसका रूट फाइनल किया जा चुका है. यहां तीन कोच की मेट्रो और 8 कोच की रैपिड रेल चलेगी. गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक जाएगी. हालांकि नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की ग्रेनो वेस्ट मेट्रो का भी एक रूट तैयार किया गया है. इसकी डीपीआर शासन में अप्रूवल के लिए भेजी जा चुकी है.

एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम. ने बताया कि दोनों में से एक रूट को ही अप्रूवल मिलेगा. रैपिड रेल को अप्रूवल मिलता है तो नोएडा के सेक्टर-61 से ग्रेनो वेस्ट लाइन को एक लिंक लाइन बनाकर रैपिड से जोड़ दिया जाएगा क्योंकि आरआरटीएस के वाया डक्ट को ऐसा बनाया जाएगा जिसमें मेट्रो वजन करीब 42 टन प्रति कोच ओर रैपिड रेल प्रति कोच वजन करीब 60 टन दोनों चल सकती है. दोनों की स्पीड में अंतर होगा. 6 लाख मुसाफिर को फायदा होगा, वो गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक आ जा सकेंगे.

दोनों की स्पीड में अंदर होगा. आरआरटीएस की अधिकतम गति 140 से 160 किमी प्रतिघंटा हो सकती है, वहीं मेट्रो की अधिकतम गति 120 किमी प्रतिघंटा होती है जबकि नोएडा में चलने वाली एक्वा मेट्रो की अधिकतम गति 80 किमी प्रतिघंटा है  लेकिन आम तौर पर ये 45 से 50 किमी प्रतिघंटा ही चलती है.

गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक प्रस्तावित रैपिड रेल पर कुल 25 स्टेशन प्रस्तावित है. एक स्टेशन के निर्माण में करीब 40 करोड़ रुपये खर्च आएगा. इस हिसाब से 25 स्टेशन के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें 11 स्टेशन रैपिड रेल और 14 स्टेशन मेट्रो के होंगे. अहम बाद ये है रैपिड रेल और मेट्रो का एक ही ट्रैक होगा. बता दे आरआरटीएस का सबसे बड़ा केंद्र सराये काले खां और दूसरा गाजियाबाद में है.

ये रूट करीब 72.2 किमी लंबे एलिवेटेड ट्रैक होगा. इसका निर्माण करने का लक्ष्य 2031 रखा गया है. निर्माण में करीब 16 हजार 189 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 20, राज्य सरकार की हिस्सेदारी 50 और नायल की 30 फीसद हिस्सेदारी होगी. इसका संचासल एनसीआरटीसी करेगा.

रैपिड रेल 11 स्टेशनों पर रुकेगीगाजियाबाद दक्षिण , ग्रेटर नोएडा वेस्ट (चार मूर्ति चौक), ग्रेटरनोएडा सेक्टर-2, नॉलेज पार्क पांच, सूरजपुर, परीचौक, इकोटेक छह, दनकौर, यमुना प्राधिकरण नार्थ (सेक्टर-18), यमुना प्राधिकरण सेंट्रल (सेक्टर-21, 35), नोएडा एयरपोर्ट है.

ट्रैक पर बनाए जाने वाले मेट्रो स्टेशनसिद्धार्थ विहार, सेक्टर-16सी, इकोटेक-12, ग्रेटरनोएडा सेक्टर-3, ग्रेटरनेाएडा सेक्टर-10, ग्रेटरनोएडा सेक्टर-12, पुलिस लाइन सूरजपुर, मलकपुर, इकोटेक-2, नालैज पार्क-3, गामा-1, ओमेगा-2, फाई-3, इकोटेक-1 ई। इसके आगे जाने के लिए रैपिड रेल ही पकड़नी होगी.
.Tags: Greater noida news, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 23:15 IST



Source link

You Missed

SP leader Azam Khan released from jail after almost two years; supporters gather outside Sitapur jail
Top StoriesSep 23, 2025

सपा नेता आजम खान को लगभग दो साल बाद जेल से रिहा किया गया, सीतापुर जेल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा

सीतापुर: वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री आजम खान को लगभग दो साल की…

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

फूलगोभी की खेती: फूलगोभी की रोपाई के समय इस एक बात का रखें विशेष ध्यान, अच्छी होगी पैदावार।

फूलगोभी की रोपाई: किसानों के लिए एक बेहतर विकल्प फूलगोभी की खेती कम दिनों में किसानों को ज्यादा…

Scroll to Top