Uttar Pradesh

बंदरों के गैंग का इस यूनिवर्सिटी में आतंक, खौफ में जी रहे हैं छात्र… रूम से निकलने में लग रहा डर



शाश्वत सिंह/झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र इन दिनों दहशत में जी रहे हैं, जिसका कारण बंदर है. विश्वविद्यालय के समता हॉस्टल के छात्र बंदरों के आतंक से परेशान हैं. हॉस्टल के आसपास बंदरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन बंदर बच्चों को काट लेते हैं और उन्हें चोटिल कर देते हैं. अभी तक 5 से अधिक छात्रों को बंदरों ने निशाना बनाया है. छात्रों ने कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की. लेकिन, अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है.

बंदरों के आतंक में जी रहे छात्र

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम, समता बॉयज हॉस्टल और फिजिकल एजुकेशन विभाग के आस पास बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. हॉस्टल में रहने वाले छात्र हमेशा डर के साए में जीते रहते हैं. एक छात्र आदित्य ने बताया कि हमेशा डर सताता रहता है कि कब और कहां से बंदरों का हमला हो जाए. कई बार जब मेस से खाने की थाली लेकर जाते हैं तो बंदर छीन लेते हैं. बंदरों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए छात्रों को लाठी डंडे का सहारा लेना पड़ रहा है. सुरक्षा गार्ड ने तो एक गुलेल रखा है, जिसकी मदद से बंदरों को भगाते हैं.

गुलेल के सहारे है सुरक्षाबुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आए दिन बंदर किसी बच्चे को काट लेते हैं. A+ ग्रेड वाला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अपने छात्रों को सुरक्षित रखने में नाकाम साबित हो रहा है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति के निजी सचिव अनिल बोहरे ने बताया कि बंदरों द्वारा बच्चों को काटने की शिकायत प्राप्त हुई है. वन विभाग से कहा गया था कि इन बंदरों को पकड़ कर ले जाए. लेकिन, अभी तक वहां से कोई नहीं आया है.

.Tags: Jhansi news, Local18FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 16:32 IST



Source link

You Missed

Sharad Pawar on quota row
Top StoriesSep 23, 2025

शरद पवार पर आरक्षण विवाद

मुख्यमंत्री को सिर्फ नेता होने का दम नहीं दिखाना चाहिए, बल्कि वे वास्तव में कुछ करने के लिए…

Scroll to Top