Sports

Shreyas Iyer comeback Ranji Trophy semifinal Mumbai vs Tamil Nadu|Team India का कॉन्ट्रैक्ट गंवाने के बाद अब इस टीम के लिए क्रिकेट खेलेंगे श्रेयस अय्यर, फैंस की होंगी नजरें



Shreyas Iyer: खराब दौर से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर तमिलनाडु के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के जरिए 41 बार की चैम्पियन मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे तो उनका इरादा अपनी उपयोगिता साबित करने का होगा. भारतीय टेस्ट टीम से बाहर अय्यर को रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा है. वह अब ग्रोइन की चोट से उबरकर सेमीफाइनल खेलने के लिए फिट हैं. 
श्रेयस अय्यर पर फैंस की होंगी नजरें तमिलनाडु की स्पिन गेंदबाजी के सामने मुंबई की बल्लेबाजी का दारोमदार बहुत हद तक श्रेयस अय्यर पर होगा. तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर (47 विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर एस अजित राम (41) इस सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हैं. मुंबई के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया है. अजिंक्य रहाणे छह मैचों में एक ही अर्धशतक बना सके हैं. वहीं, मुंबई का एक भी गेंदबाज टॉप 10 में नहीं हैं.
तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल
मोहित अवस्थी 32 विकेट लेकर 13वें स्थान पर है, लेकिन गेंदबाजों ने एक ईकाई के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई ने क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर अंतिम चार में जगह बनाई. युवा मुशीर खान ने नाबाद 203 रन बनाए जबकि दसवें और 11वें नंबर के बल्लेबाज तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे ने भी शतक जड़ा. वहीं, तमिलनाडु ने गत चैम्पियन सौराष्ट्र को हराया. यह देखना होगा कि तमिलनाडु के एन जगदीशन (821 रन) खोया फॉर्म हासिल कर पाते हैं या नहीं. उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में नाबाद 245 और 321 रन बनाए थे, लेकिन पिछली सात पारियों में अर्धशतक भी नहीं बना सके. 
वॉशिंगटन सुंदर भी खेलेंगे रणजी सेमीफाइनल
बाबा इंद्रजीत (686) ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के आने से तमिलनाडु का आक्रमण और मजबूत हुआ है. मुंबई के पास टॉप ऑर्डर में पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी जैसे बल्लेबाज हैं, जबकि निचले क्रम में हरफनमौला शार्दुल ठाकुर और शम्स मुलानी हैं. तमिलनाडु की बल्लेबाजी जगदीशन, इंद्रजीत और प्रदोष रंजन पॉल पर टिकी होगी जबकि तेज गेंदबाज संदीप वारियर का साथ देने के लिए स्पिनर साई किशोर और अजित हैं.



Source link

You Missed

NC names Shia leader Agha Syed Mehmood as candidate for Budgam assembly bypoll
Top StoriesOct 19, 2025

जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शिया नेता आगरा सैयद मेहमूद को बुदगाम विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित किया है

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के लिए एक बड़ा झटका आया है। श्रीनगर से…

'Break daughters' legs for ties with Muslim men,' says Former MP Pragya Singh Thakur
Top StoriesOct 19, 2025

‘मुस्लिम पुरुषों के साथ संबंध बनाने वाली बेटियों के पैर तोड़ें,’ Former MP प्रग्या सिंह ठाकुर ने कहा

भोपाल: प्रगतिशील और चुनौतीपूर्ण बयान देने वाली पूर्व भोपाल सांसद प्रगया सिंह ठाकुर फिर से सुर्खियों में हैं…

Scroll to Top