Health

Benefits of Water Chestnut Amazing benefits of eating water chestnut brmp | Benefits of Water Chestnut: कई बीमारियों का इलाज है सिंघाड़ा, सर्दियों में इस वक्त खाने पर मिलेंगे गजब के फायदे!



Benefits of Water Chestnut: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सिंघाड़े के फायदे. सिंघाड़ा पानी में पैदा होता है. इसलिए इसे पानी फल भी कहा जाता है. सिंघाड़ा खाने से आप कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं. इसमें विटामिन ए, सिट्रिक एसिड, फॉस्फोरस, विटामिन सी, मैंगनीज, थायमिन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, आयोडीन और मैग्नीशियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, इन तत्वों के होने से सिंघाड़ा हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माना गया है, जो आपकी कई बीमारियों से रक्षा करते हैं. खासकर दिल की बीमारियों के लिए यह रामबाण औषधि है.
सिंघाड़े में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutrients found in water chestnut)सिंघाड़ा में विटामिन ए, सिट्रिक एसिड, फॉस्फोरस, विटामिन सी, मैंगनीज, थायमिन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, आयोडीन और मैग्नीशियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, ये सभी पोषक तत्व सेहत के लिए फायदेमंद हैं.
सेहत के लिए कैसे खास है सिंघाड़े का सेवन?जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि सिंघाड़ा सेहत के लिए बेहद लाभकारी है. खासकर दिल की बीमारियों के लिए यह रामबाण औषधि है. साथ ही गले में खराश, थकावट, सूजन और ब्रोंकाइटिस में फायदेमंद है. 
सिंघाड़े खाने का सही तरीका?आप सिंघाड़े को कच्चा भी खा सकते हैं. इसके अलावा इसे उबाल कर नमक के साथ भी खाया जाता है. जब सिंघाड़े का सीजन नहीं होता, तब भी इसके आटे का इस्तेमाल हलवा वगैरह बनाने में किया जाता है.
सिंघाड़ा खाने के जबरदस्त लाभ (Amazing benefits of eating water chestnut)
सिंघाड़े का आटा दूध में मिलाकर पीने से गले की समस्याओं में फायदा होता है.
सिंघाड़ा के आटे में उच्‍च रक्‍तचाप के जोखिम को कम करने की ताकत है.
यह पाचन तंत्र के लिए बढ़ि‍या है, साथ ही बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों से भी बचाता है.
प्रेग्नेंसी में सिंघाड़ा खाने से मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं. 
ये गैस, एसिडिटी, कब्ज और अपच जैसी दिक्कतों से राहत देता है. 
सिंघाड़े खाने का सही वक्त?वैसे तो आप इसे किसी भी वक्त खा सकते हैं, लेकिन खाली पेट इसका सेवन ज्यादा फायदेमंद माना गया है. 
ये भी पढ़ें: इसलिए तेजी से झड़ने लगते हैं बाल, ये चीज लगाएंगे तो हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी समस्या! हेयर हो जाएंगे मजबूत-घन
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​
 



Source link

You Missed

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

anil mishra
Uttar PradeshNov 4, 2025

पंद्रह साल से नहीं छुई कैंची…..कौन हैं ये शख्स जिनकी मूंछें बनी हुई हैं सुल्तानपुर की पहचान? पढ़ें इनकी कहानी

कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक…

Scroll to Top